बौलीवुड के दिग्गज एक्टर, प्रोड्यूसर और राजनेता धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के लुधियाना जिले के नसराली गांव में एक पंजाबी परिवार में हुआ था.

उनके पिता का नाम केवल किशन सिंह देओल और माता का नाम सतवंत कौर था. उनके पुर्खों के गांव का नाम दगांव है जो लुधियाना के नजदीक पखोवल में स्थित है.

धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी के शुरुआती साल सहनेवाल गांव में बिताए थे. उन्होंने लुधियाना के लालटन कलां गांव के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्दालय से पढ़ाई की थी, जहां उनके पिता हेडमास्टर के तौर पर काम करते थे. इस साल धर्मेंद्र अपना 82वां जन्मदिन मना रहे हैं.

धर्मेंद्र इस उम्र में भी पूरी तरह से फिट और जिंदादिल हैं, वे 'यमला पगला दीवाना-3' की शूटिंग कर रहे हैं और मौका मिलने पर बौलीवुड की धज्जियां उड़ाने से भी बाज नहीं आते हैं.

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी बौलीवुड के गलियारों में काफी फेमस रही है. हेमा को लेकर उनकी दीवानगी का आलम सातवें आसमान पर था. बौलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले धर्मेंद्र किसी भी कीमत पर उन्हें हासिल करना चाहते थे और शूटिंग के दौरान भी वे उनसे करीबी बढ़ाने के मौके तलाश ही लेते थे. ‘शोले’ की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र अपने रुतबे का इस्तेमाल करके, हेमा मालिनी के साथ बार—बार शौर्ट रिपीट करते थे.

‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच रोमांटिक सीन फिल्माया जाना था. धर्मेंद्र ने इसका फायदा उठाने का फैसला लिया और उन्होंने लाइट्सबौय को पटा लिया. ताकि सीन के दौरान वे हेमा मालिनी को बार-बार अपनी बाहों में ले सकें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...