राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गणेश आचार्या की लेटेस्ट तसवीरें सभी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही हैं. उन के अगर हालिया अपियरैंस को देखा जाए तो आप पाएंगे कि वे अपने वजन के आधे हो गए हैं. इस की वजह है उन का 85 किलो वजन घटाना. अपने वजन घटाने के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘यह मेरे लिए कठिन था. मैं पिछले डेढ़ साल से अपने शरीर पर काम कर रहा था. 2015 में आई अपनी फिल्म ‘हे ब्रो’ के लिए मैं ने 30-40 किलो वजन बढ़ाया था और इस के बाद मेरा वजन 200 किलो पर पहुंच गया. अब वही वजन कम कर रहा हूं.
2013 में आई फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के गाने ‘मस्तों का झुंड’ को कोरियोग्राफ करने के लिए गणेश आचार्य को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने कहा कि वजन घटाने की प्रेरणा मुझे इस बात से मिली कि इस के जरिए मैं लोगों के सामने अपना एक अलग वर्जन दिखाऊंगा. मैं ने अभी तक लगभग 85 किलो वजन कम कर लिया है. इस से मेरी डांस करने की ऊर्जा अब डबल हो गई है.