बौलीवुड के स्टार्स पर मीडिया की पैनी नजर होती है. लोग अपने पसंदीदा अभिनेता अभिनेत्रियों के बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं. लेकिन इस के कुछ नुकसान भी हैं.
अकसर मीडिया में अभिनेत्रियों के वार्डरोब मालफंक्शन के शिकार होने की खबरें सामने आती रहती हैं. अभिनेत्री सना खान भी उप्स मूवमैंट का शिकार हो गई हैं. सना खान सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ में भी नजर आई थीं. फिल्म ‘वजह तुम हो’ में सना खान ने गुरमीत चौधरी के साथ कई बोल्ड सीन दिए थे.
जब सना खान उप्स मूवमैंट का शिकार हुईं तब उन्होंने गुलाबी रंग की एक साड़ी पहन रखी थी जिस में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. उन्होंने इस मौके पर पोज देते हुए कई फोटोज खिंचवाए.
इस दौरान सना के साथ कुछ ऐसा हो गया जो नहीं होना चाहिए था. यह पहली बार नहीं है जब सना खान उप्स मूवमैंट का शिकार हुई हैं. उन के साथ पहले भी ऐसा हो चुका है. सिर्फ औफ स्क्रीन ही नहीं, बल्कि औन स्क्रीन भी सना ऐसी घटनाओं का शिकार हो चुकी हैं. इस पर कई लोग यह भी कहते हैं कि मीडिया अभिनत्रियों के पहनावे में हुई गलतियों को बढ़ाचढ़ा कर पेश करता है.