कोरोना महामारी और लॉक डाउन की वजह से फिल्म इंडस्ट्री सबसे अधिक बेहाल है.17 मार्च से फिल्मों,टीवी सीरियल और वेब सीरीज की शूटिंग के साथ ही पूरे देश के मल्टीप्लैक्स व सिंगल थिएटर भी बंद है,जिसके चलते पिछले साढ़े तीन माह से एक भी फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित नही हो पायी. अब टीवी सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है,तो वहीं जल्द फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. मगर अभी सिनेमाघरों के खुलने को लेकर अनिष्चितता का माहौल बना हुआ है. ऐसे में कई फिल्म निर्माता अपनी प्रदर्शन के लिए तैयार फिल्मों को अब‘ओटीटी प्लेटफार्म’यानीकि‘जी 5’, ‘नेटफ्लिक्स’और ‘हॉट स्टार डिजनी’पर लेकर आ रहे हैं.इस कठिन समय में उनकी नजर में उनके पास यही एकमात्र विकल्प है. इस तरह वह खुद को आर्थिक संकट से उबारने के साथ ही दर्शकों का मनोरंजन भी करना चाहते हैं. फिल्म निर्माताओं की तरफ से लिए गए इसी निर्णय के चलते पिछले दिनों ‘‘घूमकेतु’’और ‘‘गुलाबो सिताबो’’जैसी फिल्में ‘ओटीटी प्लेटफार्म’पर आ चुकी हैं.अब ‘हॉट स्टार डिज्नी’ने ‘भुज प्राइड’,‘दिल बेचारा’, ‘लूटकेस’, ‘सड़क 2’,‘खुदा हाफिज’सहित सात फिल्मों को अपने प्लेटफार्म पर रिलीज करने की घोषणा की है.
जी हॉ भारत में शुरूआत के साथ ही डिजनी हॉटस्टार ने करोड़ों भारतीयों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया है और अब डिज्नी हॉटस्टार ने मल्टीप्लैक्स के साथ फिल्में देखने के तरीके में क्रांति लाने के लिए कदम उठा रहा है. देश अभी भी कोरोना महामारी से जूझ रहा है,ऐसे कठिन वक्त में डिज्नी हॅाटस्टार लोगों के घर घर तक सिनेमा पहुंचाने की मुहीम के तहत अब 24 जुलाई को ‘दिल बेचारा’के प्रदर्शन के साथ ही सात बड़ी फिल्मे प्रसारित करने का निर्णय लिया है. यह वह फिल्में हैं,जिनमें कई अक्षय कुमार,अजय देवगन,संजय दत्त, आलिया भट्ट,विद्युत जामवाल ,कियारा आडवाणी, देवगन,सोनाक्षी सिन्हा, स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत, संजय सांघी,सैफ अली खान,आदित्य रॉय कपूर,पूजा भट्ट,अभिषेक बच्चन,रसिका दुग्गल, कुणाल केमु सहित कई दिग्गज कलाकारों ने अभिनय किया है. देश भर के सिनेमाप्रेमी अपने पसंदीदा सितारों को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में डिज्नी़ हॉटस्टार’के इस कदम का बडा प्रभाव पड़ने के आसार नजर आ रहे हें.इस निर्णय की घोषणा करने के लिए ‘हॉट स्टार डिजनी’की तरफ से कल एक वच्र्युअल प्रेस कॉफ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें अक्षय कुमार,अजय देवगन,आलिया भट्ट आदि ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की याद में भूमि पेडनेकर करेंगी ये काम, लिखा
डिज्नी हॉट स्टार का दावा है कि वह अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे सुपरस्टार की प्रतीक्षित फिल्मों को दर्षकों के मोबाइल फोन से सीधे वितरित किए जाने को लेकर उत्साहित है.और वह एक नई कल्पना के साथ‘फस्ट डे फस्टषो’के तहत लोगों को अपने चहेते कलाकार की फिल्मों का मजा दिलाएगा.
‘‘द वाल्ट डिजनी कंपनी’’ तथा ‘‘स्टार और डिज्नी इंडिया’’के अध्यक्ष उदय शंकर ने कहा-‘‘डिजनी ़ हॉटस्टार में हम अप्रत्याशित रूप से अप्रत्याशित सीमाओं को आगे बढ़ाने में विश्वास करते हैं.कुछ वर्ष पहले हमने मोबाइल पर खेलों को लाइव दिखाकर कर लोगों को करीब लाने का दुस्साहसिक कदम उठाया था.हमारे इस कदम ने हमेशा के लिए भारत में लाइव खेलों के प्रसारण की दिशा ही बदल दी. आज जब हम डिज्नी़ हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स लॉन्च कर रहे हैं,तो हम देश के करोड़ों लोगों तक सीधे सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्में लाकर एक क्रांतिकारी बदलाव लाने की कगार पर हैं. हम सर्वश्रेष्ठ निर्देशकों और सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ साझेदारी करके खुश हैं.’’
ये भी पढ़ें-सुशांत के फैमली से मिलने ये 2 सेलिब्रिटी भी पहुंचे पटना
इस पहल और समग्र फिल्म उद्योग पर इसके प्रभाव की चर्चा करते हुए उदय षंकर ने कहा- ‘‘थिएटर में सिनेमा देखना एक विशेष अनुभव है.इसलिए वह हमेशा मौजूद रहेंगे और पनपेगें.लेकिन मौजूदा सिनेमाघरों की संख्या से फिल्म उद्योग की क्षमता को पूरा नहीं किया जा सकता है. हमारी यह पहल नाटकीय रूप से फिल्मों के निर्माण की संख्या में वृद्धि करेगी, जिससे फिल्म-प्रेमियों को अधिक फिल्मों का आनंद मिलेगा और रचनात्मक समुदाय को अधिक फिल्में बनाने की जरूरत होगी. हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह भारत में बनने वाली अधिक और विभिन्न प्रकार की फिल्मों के लिए एक विशाल गति उत्पन्न करेगा.इससे सभी रचनात्मक व प्रतिभाशाली लोगों को कुछ सुनहरा काम करने का अवसर मिलेगा. यह हम सभी के लिए एक जीत है.’’
फिल्म‘‘लक्ष्मी बम’’के कलाकार अक्षय कुमार ने इस मौके पर कहा-“हम डिज्नी़ हॉटस्टार वीआईपी पर अपनी फिल्म ‘लक्ष्मी बम’को देश भर में लाखों प्रशंसकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए उत्साहित और खुश हैं!यह फिल्म मुझे बहुत प्रिय है.क्योंकि इसमें मैने पहली बार कुछ अनोखा काम किया है.लोग मुझे साड़ी पहने हुए देख सकेंगे.यह फिल्म हॉरर,हास्य और सामाजिक संदेष का एक मनोरंजक मिश्रण है.मुझे यकीन है कि यह फिल्म इन कोशिशों के समय में सभी के लिए खुशी और उम्मीद लाएगी..”
ये भी पढ़ें-गुडन्यूज: 13 जुलाई से शुरू होंगे ‘कुमकुम भाग्य’ और ‘कुंडली भाग्य के नए एपिसोड
‘‘भुजः द प्राइड ऑफ इंडिया’’में अभिनय करने वाले के कलाकार अजय देवगन ने कहा-‘‘सौ फिल्मों में अभिनय करने बाद मेरी समझ में आ गया कि थिएटर/सिनेमाघर हमारी फिल्मों के लिए हैं.पर दो चीजें अचानक और लगभग एक साथ हुईं.कोरोना महामारी ने हमारी आराम दायक दुनिया को तहस-नहस कर दिया.तो वहीं ‘ओटीटी प्लेटफार्म’भी एक नई घटना है,जो कि इस संकट की घड़ी में घर बैठे लोगों तक मनोरंजन पहुॅचा रहा है. मेरी राय में भविष्य में सिनेमाघर और ओटीटी समानांतर रूप से आगे बढ़ेंगे.दोनों विकल्पों की अपनी- अपनी ताकत है.‘भुजः प्राइड ऑफ इंडिया’को ‘डिज्नी़ हॉटस्टार वीआईपी’के रूप में एक ऐसा मंच मिला है,जिससे उन फिल्मों के प्रदर्षन की उम्मीदें जगेंगी, जो सिनेमाघर तक नहीं पहुंच पाती है.’’
फिल्म‘‘सड़क 2’’में नजर आने वाली अदाकारा आलिया भट्ट ने कहा-‘‘यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है.इस फिल्म ने मुझे मेरे पिता महेष भट्ट के निर्देशन में काम करने का अवसर प्रदान किया. इसमें अद्भुत कलाकारों के साथ एक बहुत ही नया लेकिन प्रासंगिक भावनात्मक जुड़ाव है. आदित्य रौय कपूर,संजय दत्त और बहन पूजा भट्ट के साथ काम करना जादुई अनुभव रहा. हम सभी इस वक्त मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. ऐसे वक्त में हम सभी कुछ नया करने का प्रयास कर रहे हैं. मेरे पिता हमेशा कहते हैं कि एक फिल्म निर्माता का गंतव्य दर्शकों का दिल होता है.डिज्नी़ हॉटस्टार वीआईपी हमें पूरे देश में अपने दर्शकों से जुड़ने का अवसर देता है.”
‘‘द बिग बुल’’में अभिनय करनेवाले अभिषेक बच्चन ने कहा- “किसी भी फिल्म का शानदार कहानी के माध्यम से किसी का मनोरंजन करने में सक्षम होने से बढ़कर कोई खुशी नही हो सकती.यही काम फिल्म ‘द बिग बुल’करेगी.मुझे खुशी है कि फिल्म डिज्नी़ हॉटस्टार वीआईपी जैसे मंच पर यह आएगी और लोग घर बैठे ‘ऑनलाइन‘ का आनंद ले पाएंगें.’’
ये भी पढ़ें-सुशांत के फैंस के निशाने पर आई रिया चक्रवर्ती, बचने के लिए उठाया यह कदम
24 जुलाई से डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी पर यह फिल्में आएंगीः
1-लक्ष्मी बमः अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी अभिनीत इस हॉरर व हास्य फिल्म के निर्देषक राघव लॉरेंस हैं,जबकि इसका निर्माण ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’के साथ मिलकर, तुषार कपूर, शबीना खान और फॉक्स स्टूडियो ने किया है.जी हॉ यह एक हॉरर हास्य फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार एक महिला के किरदार में हैं. सूत्र बताते हैं कि फिल्म की कहानी एक भूत की है,जिसे बदला लेना है.
2-भुज- द प्राइड ऑफ इंडियाः अजय देवगन,संजय दत्त,सोनाक्षी सिन्हा,अमन वर्क व षरद केलकर के अभिनय से सजी युद्ध-प्रधान यह फिल्म 1971 के भारत पाक युद्ध के सत्य घटना क्रम पर आधारित है. फिल्म के लेखक व निर्देषक अभिषेक दुधैया तथा निर्माता टी-सीरीज और सिलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी के बैनर तले भूषण कुमार, गिन्नी खानूजा, वजीर सिंह और कुमार मंगत पाठक हैं.
इसमें अजय देवगन भुज एयरपोर्ट के इंचार्ज विजय कार्णिक के किरदार में हैं. इस युद्ध के दौरान स्क्वैड्रन लीडर विजय कार्णिक भुज एयरपोर्ट पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे, और यह हवाईपट्टी तबाह हो गई थी. इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से बमबारी की जा रही थी.एयरबेस पर विजय कार्णिक के साथ 50 एयरफोर्स और 60 डिफेंस सिक्यॉरेटी के लोग मौजूद थे. विजय कार्णिक और उनकी टीम ने इलाके की महिलाओं की मदद से हवाईपट्टी को फिर से तैयार किया था. जिससे भारतीय सेना के जवानों को लेकर जाने वाली फ्लाइट वहां आसानी से उतर सके.
3-सड़क 2: यह फिल्म 1991 की सफलतम प्रेम कहानी प्रधान फिल्म‘‘सड़क’’का सिक्वअल है. जिसमें संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर,पूजा भट्ट,जिशु सेनगुप्ता, मकरंद देशपांडे, मोहन कपूर, गुलशन ग्रोवर, प्रियंका बोस और जॉन ने अभिनय किया है.फिल्म की कहानी रवि (संजय दत्त )के डिप्रेशन को लेकर है.कहानी के अनुसार एक फर्जी गुरुजी का आश्रम है और रवि एक युवा लड़की को उस गुरुजी के चंगुल से छुड़ाते हैं. महेश भट्ट निर्देषित इस फिल्म का लेखन सुहृता सेनगुप्ता और महेश भट्ट ने किया है.जबकि इसके निर्माता मुकेष भट्ट हैं.
4-द बिग बुलःकुकी गुलाटी निर्देषित इस अपराध प्रधान फिल्म की कहानी उस इंसान की है, जिसने आम जनता को सपने बेचे.जी हां सूत्रों की माने तो फिल्म की कहानी स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी की सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में अभषिेक बच्चन ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया है. इसमें उनकी जिंदगी के 10 साल (1980 -1990) के किस्सों का समावेश है.
इसमें अभिषेक बच्चन, इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, राम कपूर, सुप्रिया पाठक और सौरभ शुक्ला ने अभिनय किया है. इसका निर्माण अजय देवगन और आनंद पंडित,सह-निर्माता कुमार मंगत पाठक और विक्रांत शर्मा हैं.
5-दिल बेचाराः हॉलीवुड की सफल फिल्म ‘‘द फाल्ट इन अवर स्टार’’की हिंदी रीमेक फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत, संजना सांघी,सैफ अली खान, सास्वता चटर्जी,स्वस्तिका मुखर्जी और साहिल वैद ने अभिनय किया है.मुकेश छाबड़ा निर्देषित इस फिल्म का निर्माण फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है.
6-खुदा हाफिजः वास्तविक घटनाओं से प्रेरित रोमांटिक,एक्शन व रोमांचक फिल्म में विद्युत जामवाल, अनु कपूर, शिवालेका ओबेरॉय, शिव पंडित और अहाना कुमरा के अहम किरदार हैं.फिल्म के लेखक व निर्देषक फारुख कबीर तथा निर्माता कुमार मंगत पाठक और अभिषेक पाठक (पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल) हैं.
7-लुटकेस: राजेश कृष्णन निर्देषित इस हास्य व रोमांचक फिल्म में कुणाल केमू, रसिका दुगल, गजराज राव, रणवीर शौरी और विजय राज ने अभिनय किया है. इसका निर्माण भी फॉक्स स्टार स्टूडियोज और साक्षी फिल्म्स ने किया है.
डिजनी हॉटस्टार वीआईपी के मौजूदा ग्राहक इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों का आनंद ले सकते हैं,जिसके लिए उन्हे उनकी मौजूदा सदस्यता के लिए अतिरिक्त कीमत नहीं देनी पड़ेगी.जो डिज्नी हाट स्टार के । ग्र्राहक नही है,वह महज 399 रूपए देकर ‘डिज्नी हॉटस्टार वीआईपी’की वार्षिक सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं.फिर वह पूरे विष्व के सभी बड़े सुपर हीरो की हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों के साथ ही असीमित लाइव में बच्चों के पसंदीदा पात्रों का भी आनंद ले सकते है.
दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत अभिनीत फिल्म‘‘दिल बेचारा’’ 24 जुलाई को डिजनी हॉटस्टार मल्टीप्लेक्स पर प्रसारित होने वाली पहली फिल्म होगी,जिसे स्व.सुशांत सिंह राजपूत के हिंदी सिनेमा में अमूल्य योगदान की सराहना करने के मकसद से दिखाया जाएगा.यह फिल्म डिज्नी हॉटस्टार के पर सभी ग्राहकों के साथ ही वह भी देख सकेंगे,जो कि ग्राहक नहीं है.
विवादः
विद्युत जामवाल और कुणाल केमु हुए नाराज
‘‘डिज्नी हॉट स्टार’’द्वारा सात फिल्मों को लेकर की गयी वच्यर्युअल प्रेस काफ्रेंस में हर फिल्म से जुड़े कलाकारों को बुलाया गया ,मगर ‘लुटकेस’के अभिनेता कुणाल केमू और ‘‘खुदा हाफिज’’के कलाकार विद्युत जामवाल को नहीं बुलाया गया.इससे यह दोेनो कलाकार काफी नाराज हैं और इन्होंने ट्वीट कर अपनी नाराजगी भी जाहिर कर दी.
विद्युत जामवाल ने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श के ट्वीट के रीट्वीट करते हुए लिखा-‘निश्चित रूप से एक बड़ी घोषणा.सात फिल्में रिलीज होने वाली हैं,लेकिन केवल 5 को रिप्रेजेंटेशन के लायक समझा गया. दो फिल्मों को न ही कोई सूचना मिली न ही कोई आमंत्रण मिला. लंबा रास्ता तय करना है.इसी तरह से चलता रहेगा.‘
जबकि कुणाल केमु ने ट्वी ट किया-‘‘इज्जत और प्यार मांगा नहीं कमाया जाता है.कोई न दे तो उससे हम छोटे नही होते.बस मैदान खेलने के लिए बराबर दे दो छलांग हम भी उंची लगा सकते हैं.’’