बॉलीवुड एक्टर सोनम कपूर पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. पहले नेपोटिज्म के लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने निशाने पर लिया था. वहीं सोनम कपूर की छोटी बहन रिया कपूर भी अब सुर्कियों में आ गई हैं.
दरअसल, रिया कपूर को सोशल मीडिया पर एक यूजर्स ने जान से मारने की धमकी दी है. इसके बाद सोनम कपूर ने इस सक्स की शिकायत इंस्टाग्राम से की तो उसने किसी भी तरह की मदद करने से मना कर दिया है.
इस बात से नाराज सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला जवाब लिखा है. जिसे पढ़कर शायद आप भी हैरान हो जाएंगे.
अदाकारा सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम द्वारा भेजे गए मैसेज को शेयर करते हुए लिखा है कि इंस्टाग्राम यूजर द्वारा किया गया कमेंट कम्यूनिटी गाइड लाइन से बाहर नहीं है. अगर आपको इसमें कुछ गलत लगता है तो आप दोबारा रिपोर्ट कर सकती हैं. हम बता दें इंस्टाग्राम एक ग्लोबल कम्यूनिटी है. अगर आप चाहे तोइस शख्स को ऑनफॉलो या फिर ब्लॉक कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोनावायरस का शिकार हुईं ‘इश्कबाज’ की ये एक्ट्रेस, खुद किया खुलासा
इंस्टाग्राम के इस जवाब से नराज सोनम कपूर ने स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए कहा कि मैं इस तरह के लोगों को ब्लॉक तो कर दूंगी लेकिन आप इस तरह के लोगों पर करवाई नहीं कर इस तरह की सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. इस बात से मुझे हैरानी है कि इंस्टाग्राम को लगता है कि जान से मारने की धमकी देना किसी तरह का उलंधन है. मैं ठिक कह रही हूं ना इंस्टाग्राम.
सोनम कपूर के शेयर किए हुए इस स्क्रीनशॉट पर कई तरह के यूजर्स के कमेंट आ रहे हैं. अदाकारा के यह स्क्रीनसॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत की याद में भूमि पेडनेकर करेंगी ये काम, लिखा
सोनम कपूर सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. सोनम आएं दिन नई –नई चीजों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. अब देखना है कि सोनम आगे क्या करती हैं.