फेडरेशन आफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (Federation of Western India Cine Employees) ने एक वर्चुअल मीटिंग में फिल्मों की शूटिंग को कुछ सुरक्षा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए शुरू करने  पर चर्चा किया .हालांकि फ़िल्मों या धारावाहिको की शूटिंग जुलाई से पहले शुरू नहीं हो पायेगी. यह बैठक  फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लाइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के पदाधिकारियों की सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन- सिनटा (सीआईएनटीएए) के पदाधिकारियों के साथ हुई.

एफडब्ल्यूआईसीई के  प्रेसिडेंट बी.एन. तिवारी और जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे तथा  ट्रेजरार गंगेश्वरलाल  श्रीवास्तव ने कहा कि सिंटा के साथ हमारी बैठक के बाद हमने सभी एसोसिएशंस के साथ मिलकर यह फैसला किया है कि हम फिल्मों की शूटिंग कुछ दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ही शुरू करेंगे. हम  इन नियम और कानूनों को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और श्रम मंत्रालय तथा राज्य सरकार को भेजेंगे. वही इसपर अंतिम फैसला लेंगे. फिलहाल हमारे वर्कर बिना उचित सुरक्षा के शूटिंग नहीं करेंगे.इसके लिए दो दिन बाद फिर एक बैठक आयोजित की जारही है.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में फैंस को ऐसे एंटरटेन कर रही हैं मोनालिसा, Video हुआ वायरल

इस गाइडलाइन में  सभी निर्माताओं और निर्देशकों को अपने सेट पर कुछ नियमों का पालन करने का आदेश देने पर चर्चा हुई. इन निर्देशों के तहत सेट पर पहुंचने वाले हर कलाकार और क्रू के सदस्य को अपनी सेहत का एक परीक्षण करवाना होगा. इस दौरान उनके शरीर का तापमान भी जांचा जाएगा. यह प्रक्रिया हर रोज दोहराई जाएगी. अगर कोई बात बिगड़ती है तो हर रोज सेट पर डॉक्टर और नर्स को भी रखने के निर्देश हैं. यह नियम शूटिंग शुरू होने के शुरुआती तीन महीने तक लागू रहेंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...