रेटिंग: पांच में से एक स्टार

निर्माताः विक्रम मल्होत्रा

लेखकः गिरवानी ध्यानी, अनु मेनन, अद्वैत काला और प्रिया वेंकटरमन

निर्देशकः अनु मेनन

कलाकारः विद्या बालन, राम कपूर, राहुल बोस, नीरज काबी, अमृता पुरी,  शशांक अरोड़ा, निकी वालिया और प्राजक्ता कोली व अन्य

अवधिः दो घंटे

निर्माता विक्रम मल्होत्रा, निर्देषक अनु मेनन और अभिनेत्री विद्या बालन की तिकड़ी ‘‘शकुंतला’’ के तीन वर्षों बाद अब अगाथा क्रिस्टी शैली की रहस्य व रोमांच प्रधान फिल्म ‘‘नीयत’’ लेकर आयी है. सात जुलाई को सिनेमाघरों में पहुंची यह फिल्म काफी निराश करती है. फिल्म की कहानी के केंद्र में स्कॉटलैंड का प्राचीन ‘स्कॉटिष महल’ है और कहानी एक हत्या/आत्महत्या को सुलझाने को लेकर है. इंग्लैंड में रहने वाली निर्देषक अनु मेनन का दावा है कि इंग्लैंड में ज्यादातर प्राचीन महल भारतीयों के स्वामित्व में हैं. एक बार फिर यह फिल्म इस बात की ओर इशारा करती है कि जब फिल्मकार को उसकी फिल्म के लिए सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल रही हो तो वह अच्छी फिल्म बनाने में यकीन नही करता. इस फिल्म को इंग्लैंड सरकार से सब्सिडी मिली है.

कहानीः फिल्म की कहानी स्कॉटलैंड में समुद्री किनारे पर स्थित स्कॉटिश महल के अंदर घटित होती है. जहां भारतीय किरदारों का जमावड़ा है. इस आलीशान ब्रिटिश महल के मालिक आषीष कुमार (राम कपूर) मूलतः भारतीय अरबपति हैं. उन्होने अपने जन्मदिन पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें शामिल होने वाले सभी मेहमान भी भारतीय ही हैं. यहां का चीफ ऑफ स्टाफ तनवीर (दानिष रजवी) भारतीय है और वह गोरों की कमान संभालता है. एके की दूसरी विश्वसनीय कर्मचारी के (अमृता पुरी) हैं. ए के के मेहमानों में डॉं. संजय (नीरज काबी), उनकी पत्नी व बेटा, एके की पूर्व प्रेमिका नूर (दीपानिता शर्मा अटवाल), तांत्रिक कार्य कर ए के का उपचार करने वाली जारा (निकी अनेजा), आषीष कपूर की वर्तमान प्रेमिका लिसा (शहाना गोस्वामी), रयान कपूर की गर्ल फ्रेंड गीगी (प्राजक्ता कोली), आशीष कपूर के समलैंगिक साले जिमी मिस्त्री (राहुल बोस) हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...