रेटिंग : पांच में से दो स्टार

निर्माता : ज्योति देशपांडे, हेमंत भंडारी, अमित रवींद्रनाथ शर्मा और अलेया सेन

कहानी : अलेया सेन

पटकथा : कुंवरशिव सिंह और अक्षत त्रिवेदी

निर्देशक : अलेया सेन

कलाकार : जेनेलिया देशमुख, मानव कौल, गजराज राव, शक्ति कपूर, शीबा चड्ढा, स्वरूपा घोष, बरुण चंदा और जिदान ब्राज

अवधि : 2 घंटे, 5 मिनट

ओटीटी प्लेटफार्म : जियो सिनेमा

कई एड फिल्मों, कुछ म्यूजिक वीडियो का निर्देशन करने के बाद आलिया सेन ने वर्ष 2018 में फीचर फिल्म ‘‘दिलजंगली’ का निर्देशन किया था. अब पूरे 5 वर्ष बाद वह बतौर निर्देशक फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ ले कर आई हैं, जिसे 21 जुलाई, 2023 से ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जियो सिनेमा’’ पर मुफ्त में देखा जा सकता है.

फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ की कहानी एक सिंगल मदर की तकलीफों के साथ ही ‘ट्रायल’ पर नए पापा को लाने की है. यह फिल्म इस बात को रेखांकित करती है कि खून के रिश्तों से भी ज्यादा अहमियत भावनात्मक रिश्तों की होती है.

कहानी

कहानी के केंद्र में सिंगल मदर अनामया राय चौधरी उर्फ ऐना (जेनेलिया देशमुख) और उन का 6 साल का बेटा रोमी (जिदान ब्राज) है. कामकाजी ऐना और उन बेटे का जीवन सामान्य रूप से चल रहा है. लेकिन चीजें तब बदलती हैं, जब रोमी की जिद के चलते ऐना को उस के लिए 30 दिन के ट्रायल पर ‘नए पापा’ लाना पड़ता है. लेकिन रोमी को अपने पिता की याद तब आती है, जब उस के सहपाठी उसे परेशान करते हैं.

मंच पर रोमी को अपने पिता के बारे में कुछ कहने के लिए कहा जाता है, क्योंकि वह कुछ भी कहने में असमर्थ होता है. रोमी टूट जाता है और बाद में पिता की मांग करता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...