(एक स्टार)

27 फरवरी, 2002 को गोधरा स्टेशन के आउटर सिग्नल पर  अयोध्या से साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के दो कोच में आग लगी थी,जिस मेें 59 निर्दाेष लोगों की दुखद मौत हो गई थी. यह ट्रेन अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिस में अयोध्या में ‘विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के तत्वावधान में आयोजित ‘संपूर्णाहुति यज्ञ’ का हिस्सा बनने के बाद ‘कार सेवक’ लौट रहे थे. इसी सत्य घटना पर आधारित क्राइम थ्रिलर  फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ले कर एकता कपूर, अमूल मोहन व अंषुल मोहन आए हैं, जिस का लेखन विपिन अग्निहोत्री और अविनाश ने किया है. पहले इस का निर्देशन रंजन चंदेल ने किया था लेकिन ‘विक्कीपीडिया’ की माने तो सेंसर बोर्ड ने जब 8 अप्रैल 2024 में फिल्म में बदलाव के लिए कहा, तब निर्माताओं ने 9 जुलाई 2024 को, रंजन चंदेल को फिल्म से बाहर कर दिया और अगस्त 2024 में रंजन चंदेल की जगह टैलीविजन लेखक और अभिनेता धीरज सरना ने निर्देशन की जिम्मेदारी लेेते हुए कथानक में कुछ बदलाव कर कुछ दृश्य पुनः फिल्माए. उस के बाद 15 नवंबर, 2024 को यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची.

फिल्म देखते वक्त हमें इस बात का अहसास हो रहा था कि सेंसर बोर्ड ने क्या बदलाव कराए होंगे. फिल्म के क्लाइमैक्स में पत्रकार समर कुमार ‘भारत न्यूज’ चैनल में बडे़ पद पर पहुंच कर देश की जनता के सामने 2002 में ट्रेन में आग लगने से मृत 59 लोगों की नामावली के साथ ही बताते हैं कि उस के बाद गुजरात व देया का किस तरह विकास हुआ और कैसे अयेाध्या का राम मंदिर 22 जनवरी 2024 को लोगों के दर्शन के लिए खुला. समझ में नहीं आता कि फिल्मकार फिल्म में गोधरा कांड के सच को बताते हुए अयोध्या के राम मंदिर कैसे पहुंच गए.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD48USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD100USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...