रेटिंग: ढाई स्टार

निर्माताः महेंद्र विजयदान देठा व दिनेश कुमार

लेखक व निर्देशकः रोहित राज गोयल

कलाकारः तुशार पांडे,दीपिका सिंह, रघुवीर यादव,समता सागर,वीरेंद्र सक्सेना

अवधिः दो घंटे एक मिनट

दिन में सपने देखना कितना जायज? क्या सफलता के शिखर पर शॉर्ट कट रास्ता अपनाकर पहुंचा जा सकता है? क्या पत्नी की कमाई पर सिर्फ पति का हक होता है? यदि पत्नी की सरकारी नौकरी हो और पति बेरोजगार हो,तो किसे कितना झुकना चाहिए या समझौवादी होना चाहिए? शादी के बाद लड़की अपने माता पिता की जिम्मेदारी उठाए या न उठाए? सहित युवा पी-सजय़ी से जुड़े कई सामाजिक मुद्दों पर बात करने वाली फिल्म ‘‘टीटू अंबानी’’ लेकर फिल्मकार रोहित राज गोयल आए हैं.वर्तमान समय में पति पत्नी दोनों कमा रहे होते हैं.कई बार पति पत्नी में से किसी की कमाई कम होती है.जिसके चलते दोनों का अहम टकराता है और अलगाव की स्थिति पैदा होती है.यह भी इस फिल्म का हिस्सा है.मगर सुस्त लेखन और निर्देशन के चलते उतना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नही होती,जितना होना चाहिए था.

कहानीः

यह कहानी है अजमेर में फोटो फ्रेम की दुकान चलाने वाले मध्यमवर्गीय परिवार के षुक्लाजी के छोटे बेटे टीटू की.टीटू दिन में सपने देखते हुए रातों रात अंबानी बनाजाना चाहते हैं.इसलिए वह कभी कैटरिंग का व्यापार तो कभी कोई अन्य धंधा करते हैं.उन्हे नौकरी करनी नही है.

इसके अलावा टीटू बिजली विभाग यानी कि सरकारी नौकरी करने वाली मौसमी संग प्यार की डोर भी सजा रहे हैं.टीटू कुछ कर नही रहा है,इसलिए मौसमी अपने माता पिता से टीटू संग विवाह करने की बात नही कर पा रही है.उधर टीटू का दावा है कि वह सफलता के शिखर पर पहुंचकर वह मौसमी के माता पिता के सामने जाएगा.लेकिन घटनाक्रम कुछ ऐसे बनते हैं कि टीटू ,मौसमी संग अपनी शादी के कार्ड छपवा कर बांट देता है.जिससे षुक्ला जी के घर में हंगामा होता है.फिर शुक्लाजी, मौसमी के माता पिता से मिलकर शादी के लिए रजामंदी दे देते हैं.शुक्ला जी को खुशी है कि उनकी बहू सरकारी नौकरी करती है.शादी के बाद भी टीटू दिन में सपने देखना नहीं छोड़ता. यहां तक कि वह पत्नी की कमाई पर अपना पूरा हक मानकर मौसमी की पर्स से सा-सजय़े छह हजार रूपए भी चुरा लेता है.हर तरफ से असफल टीटू को जब पता चलता है कि मौसमी आज भी अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा अपने माता पिता को देती है,तो टीटू,मौसमी के माता पिता के पास झगड़ने पहुंच जाते हैं. मौसमी के पिता टीटू को एक लाख नौ हजार की चेक दे देते हैं.बाकी बाद में देने की बात करते हैं.अब टीटू इस रकम को कए गलत कंपनी में इंवेस्ट कर अपने दोस्तो संग षराब व पार्टी करने लगता है.जब मौसमी को सारा सच पता चलता है तो वह टीटू से सवाल करती है? टीटू कहता है कि अपनी सरकारी नौकरी की धौंस दिखाने की बजाय अपने माता पिता के पास लौट जा.मौसमी मायके चली जाती है. इधर टीटू को कई ठोंकरें लगती है.कई घटनाक्रम तेजी से बदलते हैं.अंततः टीट नौकरी करने लगते हैं और मौसमी को मना कर वापस ले आते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...