बौलीवुड व टीवी इंडस्ट्री में कुछ भी हो सकता है. यहां लोग खुद को और अपनी फिल्म या सीरियल को लोकप्रिय बनाने के लिए, उसका प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. पिछले एक सप्ताह से टीवी इंडस्ट्री में खबर गर्म रही है कि निर्माता संजय वाधवा के ‘‘कलर्स’’ चैनल पर प्रसारित हो रहे सीरियल ‘‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’’ का प्रसारण महज सात माह बाद नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में बंद करने का निर्णय लिया जा चुका है और इसी सीरियल के टाइम स्लाट पर नवंबर माह के अंतिम सप्ताह से नए सीरियल ‘‘तंत्र’’का प्रसारण  शुरू किया जाएगा. सूत्रों की माने तो इस निर्णय से सीरियल के निर्माता संजय वाधवा के अलावा सीरियल में अभिनय कर रहे कलाकारों दृष्टि धामी, शक्ति अरोड़ा, अदिति शर्मा व अभिनव शुक्ला काफी हताश हैं. इसी खबर के बीच अभिनेता शक्ति अरोड़ा ने मीडिया में आकर खबर को झुठलाते हुए कहा- ‘‘यह सब गलत खबर है. हमारा सीरियल बंद नहीं होने वाला है. इसकी टीआरपी काफी अच्छी है.’’

और अब सीरियल ‘‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’’ में नंदिनी का किरदार निभा रही अभिनेत्री दृष्टि धामी ने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम प्लेटफार्म पर अति भावुक पत्र पोस्ट कर सीरियल ‘‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’’ को छोड़ने का ऐलान किया है. दृष्टि धामी ने लिखा है- ‘‘मुझे गोवा के आउट डोर शूटिंग का वह दिन आज भी याद है और लगता है कि यह कल ही हुआ हो. इस सेट पर मैंने कुछ नए कलाकारों के साथ अभिनय करना शुरू किया था, जो कि बहुत जल्द मेरे अच्छे दोस्त बन गए और आज भी अच्छे दोस्त हैं. इन दोस्तों और अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत मैं नंदिनी के किरदार को जीवंत कर पायी. इस सीयिल में अभिनय करना मेरे लिए इंसान व कलाकार के तौर पर शिक्षाप्रद अनुभव रहा. मैं अपने निर्माता का धन्यवाद अदा करती हूं, जिनके साथ यह मेरा दूसरा सीरियल रहा. मैं ‘कलर्स’ चैनल व सह कलाकारों की भी आभारी हूं. मैं अपने प्रशंसकों की भी आभारी हूं कि इस सीरियल को करते हुए मुझे उनका असीम प्यार मिला. जब तक अब दुबारा किसी अन्य सीरियल में मुलाकात नहीं होती है.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...