पंजाबी गाने और पंजाबी फिल्मों से अपने कैरियर की शुरुआत करने वाले एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ से कोई अपरिचित नहीं. पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी अच्छा काम किया है. उनकी हिंदी फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ काफी सफल फिल्म रही. उनके पंजाबी संगीत के दीवाने केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है. शर्मीले और अन्तर्मुखी स्वभाव के दिलजीत बहुत ही साधारण परिवार के है और यहां तक पहुंचने में उन्होंने काफी मेहनत की है. उनकी फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ रिलीज पर है, जो उनकी पहली कौमेडी हिंदी फिल्म है. पेश है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश...
सवाल- इस फिल्म को करने की खास वजह क्या रही?
ये एक नयी और अलग कहानी है, जिसे मैंने कभी किया नहीं है. मैंने इस फिल्म के निर्देशक रोहित जुगराज के साथ दो पंजाबी फिल्में की है. इसलिए उनके साथ काम करना भी आसान था.
ये भी पढ़ें- शिरिन सेवानी ने ‘‘खानदानी शफाखाना’’ से बौलीवुड में दी दस्तक
सवाल- आपने अधिकतर सीरियस फिल्में की है, इसमें आपने कौमेडी की है, अपनी जर्नी से आप कितने खुश है?
इस साल मैंने एक पंजाबी फिल्म ‘छड़ा’ और अब ये फिल्म और बाद में ‘गुड न्यूज’ भी एक कौमेडी फिल्म की है. उम्मीद है दर्शक मुझे इस रूप में भी पसंद करेंगे, क्योंकि पंजाबी फिल्म ‘छड़ा’ को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है. अर्जुन पटियाला में मैंने अपने ऊपर ही अधिकतर कौमेडी की है और ये अच्छा है, क्योंकि दूसरों के बारें में कौमेडी करने से कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. मुझे खुशी है कि मैं धीरे-धीरे अच्छा काम कर रहा हूं.