बिग बॉस 13 में नजर आ चुकी देवोलीना भट्टाचार्या ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा अगर भविष्य में मुझे मौका मिला तो मैं सिद्धार्थ के साथ काम जरूर करूंगी.
जिसके बाद ‘sidnaaz’ के फैंस उन्हें लगातार ट्रोल करना शुरू कर दिए है. सोशल मीडिया पर दोवोलीना के बारे में कई गलत-गलत अफवाहें उड़ाना शुरू कर दिए है. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देवोलीना कहती नजर आ रही है कि ‘sidnaaz’ की जोड़ी सबसे बेकार लगती है.
ये भी पढ़ें-गंदे कमेंट से परेशान रश्मि देसाई ने ‘sidnaaz’ के फैंस को किया ब्लॉक, दिया ये बयान
वहीं sidnaaz’ के एक यूजर ने देवोलीना को टारगेट करते हुए लिखा देवोलीना जी यह आपकी इच्छा है कि आप सिद्धार्थ के साथ काम करना चाहती हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सिद्धार्थ आपके साथ काम करना चाहते भी है या नहीं.
वहीं दूसरे यूजर्स ने लिखा सिदार्थ के साथ काम करने के बारे में सोचना भी पाप है. आप कभी शहनाज की जगह नहीं ले सकती हैं.
ये भी पढ़ें-#coronavirus: कनिका कपूर के फैंस के लिए खुशखबरी, जल्द होगी घर वापसी
भले ही लोग आज देवोलीना को इतना ज्यादा ट्रोल कर रहे हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सिद्धार्थ और देवोलीना की कैमेस्ट्री को लोग खूब पसंद करते थें. देवोलीना की दोस्ती सिद्धार्थ के साथ बिग बॉस में चर्चा का विषय बना हुआ था.
देवोलीना कोरोना टाइम में अपने फैमली के साथ समय बीता रही हैं. उन्होंने यूजर्स का अभी तक कुछ रिप्लाई नहीं किया है. इससे यहीं मालूम होता है कि देवोलीना को इन सभी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वह आगे बढ़ने के बारे में सोचती रहती हैं.