कोरोना वायरस की वजह से देश की अर्थव्यवस्था को बहुत नुकसान पहुंचा है. यहीं वजह देश के प्रधानमंत्री सभी को एकजुट होकर काम करने की बात कर रहे हैं. इस गंभीरसमय में हमारे देश के अभिनेता सभी देश की आर्थिक स्थित को सुधारने में मदद कर रहे हैं.
आइए जानते हैं उन अभिनेताओं के बारे में जिन्होंने देश के राहतफंड में पैसे दिए हैं. बॉलीवुड के सितारे देश के लोगों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं. कोई न कोई आए दिन राहत फंड में पैसा डालते नजर आ रहा है. भले ही सलमान खान पीएम के रिलीफ फंड में पैसा नहीं डाले है लेकिन फिल्म सिटी में काम करने वाले 25,000 हजार मजदूरों का खर्च हर रोज उठा रहे हैं.
अभिनेता राजकुमार राव भी एक जगह नहीं कई जगहों रिलीफ फंड में पैसा डाल रहे हैं. जैसे महाराष्ट्र सीएम फंड और पीएम फंड में पैसा डालने का एलान कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-LOCKDOWN के बीच ‘नायरा-कार्तिक’ के फैंस के लिए बड़ी खबर, प्रोड्यूसर ने किया ये खुलासा
वहीं अगर बात करें रैपर किंग बादशाह कि तो उन्होंने 25 लाख रुपये दान देने का जिम्मा उठाया है.
अभिनेता अक्षय कुमार ने बताया है कि 25 करोड़ रुपये पीएम के फंड में दान दे रहे हैं जिससे आम जनता को बहुत मदद मिलेगी.
वरुण धवन भी पीएम फंड में 55 लाख रुपये दान देने का जिम्मा उठाया है.
बाहुबली एक्टर प्रभास ने 4 करोड़ रुपये सरकार को दान में दिए हैं, जिसमें से 1 करोड़ रुपये तेलंगाना में जाएगा.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर ऋतिक रौशन ने गरीब लोगों को मास्क बांट हैं. जिससे उन्हें बहुत मदद मिली है. उनके इस कदम की सभी प्रशंसा कर रहे हैं.
अभिनेत्री हेमामालिनी ने एक करोड़ रुपये इस राहत कोष में अपने तरफ से पैसे दान में दिए हैं.
बता दें साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत ने 50 लाख रुपये राहत कोष में दिए हैं.
इस राहत कोष में दान देने के लिए कई बड़े नेताओं के नाम जुड़े हुए हैं. जैसे कपिल शर्मा, महेश बाबू, रामचरण, पवन कल्याण .