कलर्स के शो 'छोटी सरदारनी' और 'विद्या'  में आज रात होने वाले महासंगम में फैंस के लिए कई दिलचस्प ट्विस्ट आने वाले हैं. जहां सरब के दोस्त चुलबुल पांडे यानी की सुपरस्टार सलमान खान नजर आएंगे तो वहीं मेहर की जिंदगी से जुड़ा एक खुलासा भी इस महासंगम में होने वाला है. आइए आपको बताते हैं क्या होगा इस महासंगम एपिसोड में खास...

चुलबुल पांडे का होगा शो में स्वागत

sonakshi

छोटी सरदारनी और विद्या के इस महासंगम में सरब के खास दोस्त चुलबुल पांडे की एंट्री एक अनोखे अंदाज में होगी.

विद्या और छोटी सरदारनी का महासंगम

vidya

विद्या की इंग्लिश टीचर बनने की कहानी में जिस तरह विवेक ने विद्या का साथ दिया है, इससे इन दोनों का रिश्ता और मजबूत हो गया है. विद्या और विवेक के बीच कुछ खास है लेकिन विद्या को इसका एहसास नही है. अब जानना ये है कि क्या टिप देंगे इन दोनों को चुलबुल पांडे उर्फ सलमान खान .

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या परम का डर बन जाएगा मेहर के बच्चे के लिए मुसीबत

परम होगा एक्साइटेड

param

सरब अपने खास दोस्त चुलबुल पांडे का पार्टी में वेलकम करेगा और कहेगा कि परम और मेहर उनके बहुत बड़े फैन है.

मेहर की जिंदगी से जुड़ा खुलासा करेंगे चुलबुल पांडे

CHOTI-sardarni

इस खास एपिसोड में आप देखेंगे कि चुलबुल पांडे की एंट्री होने के साथ मेहर की जिंदगी से जुड़ा खुलासा करेंगे, जिसके बाद पूरा गिल परिवार हैरान होता हुआ नजर आएगा.

डांस का लगेगा तड़का

salman

छोटी सरदारनी और विद्या के किरदार चुलबुल पांडे यानी सलमान खान के साथ 'हुड़-हुड़ दबंग' और 'मुन्ना बदनाम' सौंग्स पर डांस करते हुए नजर आएंगे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...