बौलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर इस साल खूब कामयाबी बटोर रही है. उनके लिए साल 2019 खास रहा इस साल भूमि एक के बाद एक लगातार 3 हिट फिल्मों की हैट्रिक लगा चुकीं है. भूमि की ये फिल्में हैं, 'बाला', 'सांड की आंख' और 'पति पत्नी और वो'. तीनों ही फिल्मो को दर्शकों को जमकर प्यार मिल रहा है हिंदी सिनेमा में दशकों बाद ऐसा हुआ है कि किसी हीरोइन की तीन फिल्में एक ही समय सिनेमाघरों में हिट चल रही हैं.
आपको बता दे भूमि की अब तक कुल सात फिल्में रिलीज हुई हैं और इनमें से छह हिट रही हैं. अपनी हर फिल्म में एक अलग किरदार निभा कर फैंस के दिल में खास जगह बना ली है इन दिनों भूमि के फिल्म पति पत्नी और वो में निभाए गए एक मॉडर्न बीवी के किरदार को लोग काफी पसंद कर रहे है है, इससे पहले फिल्म बाला में और सांड की आंख में भी भूमि ने किरदार के हिसाब से अपने लुक्स में बदलाव करके दर्शकों को चौंकाया था.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ : नायरा और कार्तिक के बीच फिर से आएंगी दूरियां !
हिंदी सिनेमा में करियर की शुरूआत में ही ऐसी कामयाबी पाने वाली वह पहली अभिनेत्री बन चुकी हैं. दरअसल हिंदी सिनेमा में दशकों बाद ऐसा हुआ है कि किसी हीरोइन की तीन फिल्में एक ही समय सिनेमाघरों में सफलता के साथ चल रही हैं. भूमि की ये फिल्में हैं, 'बाला', 'सांड की आंख' और 'पति पत्नी और वो'. तीनों ही फिल्मो को दर्शकों को जमकर प्यार मिला था