कलर्स के शो 'छोटी सरदारनी' में 'परम' की मां 'मेहर' के रोल में नजर आने वाली निमृत कौर सीरियल में 'परम' को कितना प्यार करती हैं ये सभी को दिखता है, लेकिन रियल लाइफ में भी 'मेहर' 'परम' का ख्याल रखने का कोई मौका नही छोड़तीं, जिसका सबूत ये फोटो है. आइए आपको दिखाते हैं किस तरह औफस्क्रीन मां 'मेहर' 'परम' का ख्याल रखती हैं.
औन स्क्रीन मां के साथ वक्त बिताता है 'परम'
निमृत कौर और 'परम' सीरियल में मां बेटे का रोल निभाते-निभाते इतने करीब आ गए हैं कि दोनों सेट पर शूटिंग के दौरान काफी समय बिताते हुए नजर आते हैं, इसलिए उनका रिश्ता समय के साथ काफी मजबूत हो गया है.
ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: गिल फैमिली पर फूटेगा ‘मेहर’ की मां का गुस्सा, ‘सरब’ को कहेंगी
'परम' का होमवर्क करवातीं हैं औनस्क्रीन मां 'मेहर'
हाल ही में ब्रेक टाइम के दौरान निमृत को 'परम' का डेली होमवर्क कराते और पढ़ाई में मदद कराते हुए देखा गया था, जिसका सबूत ये फोटो है. एक इंटरव्यू में निमृत ने कहा था,- "पर्सनली, मुझे बच्चे बहुत पसंद है और 'परम' के आसपास रहना मेरे लिए एक एंजायमेंट है. 'परम' एक स्मार्ट बच्चा है और मुझे खुशी है कि मैं उसे पढ़ाई और होमवर्क में मदद कर रही हूं. ज्यादा समय तक शूटिंग होने के बावजूद मुझे 'परम' के साथ थकान महसूस नही होती."
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
500 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज7 हजार से ज्यादा कहानियां50 से ज्यादा नई कहानियां हर महीनेनिजी समस्याओं के समाधानसमाजिक समस्याओं पर चोट करते लेखदेश विदेश के राजनैतिक मुद्दे