बौलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान अक्सर अपने बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं. हौरर फिल्म 1921 में नजर आ चुकीं जरीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी फोटो को शेयर करती रहती हैं. इन तस्वीरों पर जरीन को अक्सर ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है. जरीन जहां इन ट्रोलर्स के कमेंट्स को अनदेखा करती आई हैं. वहीं हाल ही में एक टीवी शो के जरिए उन्हें ट्रोलर पर अपनी भड़ास निकालने का मौका मिला. जरीन एमटीवी के शो ट्रोल पुलिस में पहुंची जहां उन्हें अपने आलोचकों को जवाब देते देखा गया.
इस शो से जुड़ा एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें जरीन खान अपने ट्रोलर को जवाब देती दिख रही हैं. इस वीडियो को जरीन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है. वह वीडियो में एक्टर रणविजय सिंह के साथ दिख रही हैं. इसमें उनके खिलाफ भद्दे कमेंट्स करने वाला ट्रोलर भी नजर आ रहा है. उसने जरीन पर किए कमेंट्स को फ्रेम करवाकर दीवार पर लगाया हुआ है.
जरीन उसे देख कहती हैं कि, ‘अकेले रहकर दिमाग खराब हो गया है क्या, तू क्या है कौन पहचानता है तुझे. वह रणविजय को देख कहती हैं कि इसे डौक्टर की जरूरत है. इसके बाद जरीन गुस्से में झल्लाते हुए कहती हैं कि दूं क्या एक तमाचा गाल पर. हाथ देखा है ना मेरा…तेरे मुंह से बड़ा है. तेरा जबड़ा कहां जा कर गिरेगा तुझे पता भी नहीं चलेगा’.
इस वीडियो शेयर करते हुए जरीन ने लिखा, ‘अगर तुम्हे मेरे से कुछ भी कहना है तो मेरे मुंह पर कहो कायरों की तरह छिपकर दूसरे यूजरनेम के साथ नहीं’. बता दें जरीन की तस्वीरों पर भद्दे कमेंट करने वाला ट्रोलर पिछले काफी समय से एक फेक यूजर आई के साथ उन पर अश्लील कमेंट किया करता आया है. वह जरीन को उनके लुक और बौडी के लिए काफी बातें लिख चुका था. इस शो के जरिए जरीन ने अपने ट्रोलर का सामना किया. वह इस दौरान कभी गुस्से में तो कभी इमोशनल नजर आईं. जरीन ने फिल्म वीर से बौलीवुड में एंट्री ली थी. वह कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं.
EXCLUSIVE : देखिए प्रिया प्रकाश वारियर की कुछ अनदेखी तस्वीरें…
ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.




 
  
  
  
             
        




 
                
                
                
                
                
                
                
               