अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' इन दिनों काफी सुर्खियों में है. अब तक कई पोस्टर और एक टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म के हर एक पोस्टर में संजय दत्त के कई तरह के लुक को दिखाया गया है. इसमें रणबीर बिल्कुल संजय जैसे दिख रहे हैं, जिसे देखकर हर कोई हैरान है. इसी बीच अब 'संजू' का एक और पोस्टर रिलीज किया गया है.
इस पोस्टर को 'संजू' के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने अपने औफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. यह पोस्टर फिल्म के बाकि पोस्टर से थोड़ा हटकर है. इसमें रणबीर कपूर के साथ सोनम कपूर रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा- 'संजू' की लव स्टोरी की एक तस्वीर, संजू का ट्रेलर आउट होने में केवल पांच दिन बाकी.'
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म में सोनम टीना मुनीम का किरदार निभाती नजर आएंगी. बताया जाता है कि टीना संजय की सबसे पहली गर्लफ्रेंड थीं. दरअसल संजय की डेब्यू फिल्म 'रौकी' की शूटिंग के दौरान ही दोनों काफी करीब आ गए थे.
A still from #Sanju's crazy romantic love life! #SanjuTrailer out in 5 days on May 30th. #RanbirKapoor @VVCFilms @foxstarhindi @sonamakapoor pic.twitter.com/1ZE0Sa1oo7
— Rajkumar Hirani (@RajkumarHirani) May 25, 2018
बता दें यह फिल्म विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स और फौक्स स्टार स्टूडियो के बैनर तले बनाई गई है. अगर इस पोस्टर की बात करें तो यह पहली बार है जब रणबीर के अलावा कोई अन्य स्टार नजर आया है. बता दें, सोनम और रणबीर अपनी डेब्यू फिल्म 'सांवरिया' के दशक भर बाद इस फिल्म के लिए साथ आए हैं. यहां बता दें इस फिल्म में रणबीर और सोनम के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला, विकी कौशल और दिया मिर्जा ने भी काम किया है. यह फिल्म इस साल 29 जून को रिलीज होने वाली है.