इन दिनों टीवी इंडस्ट्री में इस बात की काफी चर्चा होने लगी है कि सेटेलाइट चैनलों पर प्रसारित होने वाले हर रियालिटी शो में जज के साथ प्रतियोगियों को भी पहले से लिखी गई यानी कि स्क्रिप्टेड संवाद ही बोलने होते हैं. इस मुद्दे पर लोग खुलकर बात नहीं करते. मगर ‘एंड टीवी’ पर प्रसारित संगीत रियालिटी शो ‘‘द वौयस इंडिया किड्स’’ में हिमेश रेशमिया, पपौन और शान के साथ जज व मेंटोर रह चुकीं गायिका पलक मुछाल की राय में सब कुछ गलत प्रचारित किया जाता है.

वह कहती हैं - ‘‘मैं उस शो की बात करती हूं, जहां मैंने जज किया. वहां ऐसा कुछ नही था. मैं निजी स्तर पर अपने दिल की सुनकर कमेंट करती रही. हमारे शो में ऐसा कुछ नही था. यहां तक कि कुमार सानू जी थे, सब लोग अपने अपने खुद के कमेंन्ट्स देना पसंद करते थे.’’

bollywood

वह आगे कहती हैं - ‘‘जज के रूप में मेरा अनुभव बहुत उत्साहजनक रहा. मैं जिस शो में जज थी, उसके बच्चे बहुत प्रतिभाशाली थे. जिन दिग्गजों के साथ मैं जज कर रही थी, वह भी बहुत बड़ा प्लेटफार्म था. देखिए, बच्चों को तो आप जज नहीं कर सकते. मेरी कोशिश होती है कि मैंने अपने गुरूओं से जो कुछ सीखा है, वह बच्चों को दे सकूं.’’

VIDEO : कलरफुल स्ट्रिप्स नेल आर्ट

ऐसे ही वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक कर SUBSCRIBE करें गृहशोभा का YouTube चैनल.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...