इन दिनों कई छोटे पर्दे के कलाकार बौलीवुड में एंट्री के लिए तैयार हैं. जहां अंकिता लोखंडे फिल्म 'मणिकर्णिका' में नजर आएंगी तो वहीं मौनी रौय फिल्म 'गोल्ड' से अपना डेब्यू करने को तैयार हैं. इस कड़ी में अब टीवी सीरियल 'ससुराल सिमर का' से मशहूर हुई अदाकारा दीपिका कक्कड़ का भी नाम जुड़ गया है.

बता दें, दीपिका बहुत ही जल्द बौलीवुड में जेपी दत्ता की अगली फिल्म 'पलटन' से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इस बात की जानकारी खुद दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. दीपिका इंस्टाग्राम पर पलटन का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इससे बेहतर और क्या हो सकता है कि मेरी पहली फिल्म जेपी दत्ता के साथ है. पलटन का हिस्सा बनना बहुत ही सम्मान की बात है.'

जेपी दत्ता ने एक बयान में पलटन के बारे में कहा था फिल्म उन रिश्तों के बारे में है जो जवान पीछे छोड़ जाते हैं और इससे परिवारों पर कैसा असर पड़ता है बौर्डर में जवानों के प्यार के बारे में दिखाया गया था लेकिन पलटन में उनके पैरेंट्स और भाई-बहनों के बारे में भी दिखाया जाएगा इसके साथ ही युद्ध के समय जवानों के भाईचारे को भी फिल्म में दिखाया जाएगा.

जवानों की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे, अर्जुन रामपाल, गुरमीत चौधरी, सिद्धांत कपूर, सोनल चौहान और ईशा गुप्ता जैसे स्टार्स नजर आएंगे. इससे पहले जेपी दत्ता 'बौर्डर' और 'एलओसी करगिल' जैसी फिल्में बना चुके हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...