श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने अभी अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ही की है, लेकिन उन्हें लगातार बड़ी फिल्मों के औफर मिल रहे हैं. खबर है कि जाह्नवी ‘धड़क’ के बाद रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आ सकती हैं. 'सिंबा' साउथ की फिल्म टेंपर का रीमेक है. फिल्म में एनटी रामा राव जूनियर और काजल अग्रवाल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह काम कर रहे हैं. फिल्म का पोस्टर भी कुछ दिन पहले रिलीज किया गया था. अब खबर है कि फिल्म में रणवीर के अपोजिट जाह्नवी अभिनय करेंगी.
दिलचस्प बात यह है कि जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर ने सिंबा के ओरिजिनल साउथ इंडियन फिल्म देखी है और उन्हें लगता है कि उस लिहाज से भी इस फिल्म में जाह्नवी बिल्कुल फिट बैठेंगी. हालांकि खबर है कि श्रीदेवी इस बात को लेकर काफी गंभीरता से योजना बना रही हैं कि जाह्नवी शुरुआती दौर में जिन फिल्मों में भी काम करें, उनमें उनके किरदार को भी उतनी ही स्पेस मिले, जितना हीरो को मिल रहा हो और वह इस बात की पूरी सहमति के साथ ही जाह्नवी से जुड़े किसी भी प्रोजेक्ट को हां कहेंगी.
हालांकि इस फिल्म में जाह्नवी होंगी या नहीं अभी इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. मगर खबरों की माने तो उनका नाम तय है. फिल्म में जाह्नवी को लेने का फैसला फिल्म के सह-निर्माता करण जौहर ने लिया है. रोहित शेट्टी की चाहत है कि वह फिल्म में किसी नए चेहरे को लांच करें. करण जौहर, जो कि रणवीर की इस फिल्म के निर्माता हैं तो उन्होंने श्रीदेवी को सलाह दी है कि रणवीर सिंह चूंकि वर्तमान में युवा सुपरस्टार में से एक हैं, तो जाहनवी के शुरुआती करियर में रणवीर के साथ काम करना एक अच्छा निर्णय होगा.