विरोध के बावजूद फिल्म 'पद्मावत' को बौक्स औफिस पर अच्छा रिस्पौन्स मिला है. बौक्स औफिस पर पद्मावत की कामयाबी के बाद दीपिका काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर चुकी हैं.
खुशी के बीच दीपिका को एक ऐसा खास तोहफा मिला है, जिसके मिलने के बाद वो काफी खुश हैं. दीपिका को उनके एक्स बौयफ्रेंड रणबीर कपूर के मम्मी-पापा नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने 'पद्मावत' में उनके शानदार एक्टिंग के लिए फूल भेजकर शुभकामनाएं दी हैं. नीतू और ऋषि कपूर से फूल मिलने के बाद दीपिका काफी खुश है और उन्होंने फूलों के गुलदस्ते की तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर को पोस्ट करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा, कल आप दोनों को देखकर मुझे काफी खुशी हुई, 'आपके प्यार और प्रोत्साहन के लिए दिल से शुक्रिया.' पद्मावत फेम दीपिका पादुकोण का रिश्ता बेशक से रणबीर कपूर से खत्म हो गया हो, लेकिन नीतू और ऋषि से उन्होंने दूरियां नहीं बनाई है. कई कार्यक्रम और अवौर्ड समारोह में दीपिका कई बार नीतू और ऋषि के साथ ही बैठे हुए नजर आती हैं. पिछले साल एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवौर्ड में नीतू ने दीपिका की तारीफ करते हुए कहा था कि अब वो शानदार एक्टिंग करने लगी हैं.
बता दें कि मुंबई में पद्मावत की स्पेशल स्क्रिनिंग के बाद ऋषि कपूर ने अपने ट्विटर पर फिल्म की तारीफ की थी. फिल्म की तारीफ करते हुए ऋषि कपूर ने लिखा था, असाधारण. ऋषि कपूर के ट्वीट के बाद साफ जाहिर है कि उन्हें यह फिल्म काफी पसंद आई है. ऋषि कपूर ने लंबे कमेंट करने की बजाय एक शब्द में तारीफ करना सही समझा.