2024 में पूरे साढ़े 8 माह तक बौलीवुड में एक भी फिल्म ऐसी नहीं रही, जो कि बौक्स औफिस पर अपनी लागत वसूल कर पाई हो. लेकिन अगस्त माह के तीसरे सप्ताह यानी कि 15 अगस्त को प्रदर्शित निर्देशक अमर कौशिक की फिल्म ‘‘स्त्री 2’’ के निर्माताओं से मिले आंकड़ों के अनुसार बौक्स औफिस पर जो कमाई की, उसे देख कर तो यही कहा जा सकता है कि ‘बिल्ली के भाग्य से छींका टूटा’. यूं तो इस बार निर्माताओं ने एक दिन पहले गुरूवार को ही फिल्म रिलीज की थी, जिस से उन की फिल्म को 15 अगस्त, 17 अगस्त, 18 अगस्त और 19 अगस्त की छुट्टी का फायदा मिल जाए.
बहरहाल, 15 अगस्त से 22 अगस्त के बीच ‘स्त्री 2’ ने 290 करोड़ रूपए कमा लिए हैं. ‘स्त्री 2’ को मिली यह सफलता सही मयानों में आश्चर्य चकित करने वाली ही है क्योंकि फिल्म की कहानी गड़बड़ है. फिल्म हौरर कौमेडी है, पर यह डराती बिलकुल नहीं है. इस के गाने अच्छे नहीं हैं, एक गाना अच्छा है पर वह फिल्म में काट कर सिर्फ एक मिनट का ही रखा गया है.
फिल्म के कलाकारों का अभिनय भी औसत दर्जे का है लेकिन खबरें गरम हैं कि इस फिल्म की सफलता का श्रेय राजकुमार राव खुद लेते हुए अब अपनी कीमत दोगुनी करते हुए 30 करोड़ रूपए मांगने लगे हैं. जिस पर लोग हैरान हैं. बौलीवुड के ही अंदर चर्चाएं गरम हैं कि राज कुमार राव को अपनी हद में रहना चाहिए. 2018 में ‘स्त्री’ की सफलता के बाद वह लगातार 15 असफल फिल्में दे चुके हैं. अब पूरे 6 वर्ष बाद उन की फिल्म ‘स्त्री 2’ को सफलता मिली है.
बौलीवुड के लोग तो खुल कर कह रहे हैं कि एक माह बाद ही राज कुमार राव की एक अन्य फिल्म ‘‘विक्की विद्या का वह वाला वीडियो’ रिलीज होने वाली है. वह इसे भी सफलता दिलवा कर दिखा दें. ज्ञातब्य है कि यह फिल्म पिछले डेढ़ वर्षों से रिलीज का इंतजार कर रही है. ‘स्त्री 2’ की सफलता से सब से ज्यादा गदगद इस की पीआर टीम है. उस का दावा है कि सोशल मीडिया के प्रचार के चलते ही इस फिल्म को सफलता मिली है. हमें भी याद रखना चाहिए कि ‘स्त्री 2’ का निर्माण मुकेश अंबानी की कंपनी ‘जियो स्टूडियो’ ने दिनेश वीजन के साथ मिल कर किया है. निर्माता तो दावा कर रहे हैं कि उन की फिल्म 2500 करोड़ कमाने वाली है.
15 अगस्त को ‘स्त्री 2’ अकेले रिलीज हुई हो, ऐसा भी नहीं था. 15 अगस्त के दिन 4 दिन की छुट्टियों का फायदा उठाने के लिए अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘खेल खेल में’’ व जौन अब्राहम की फिल्म ‘‘वेदा’’ के साथ ही दक्षिण की हिंदी में डब हो कर फिल्म ‘‘डबल स्मार्ट’ भी रिलीज हुई थी.
पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी फिल्म ‘‘डबल स्मार्ट’’ में राम पेाथीनेनी, संजय दत्त और काव्या थापर की अहम भूमिकाएं हैं. यह फिल्म 4 दिन बाद ही थिएटर से बाहर हो गई और इस फिल्म ने महज 6 हजार रूपए ही कमाए.
निखिल अडवाणी, जौन अब्राहम और जी स्टूडियो निर्मित तथा निखिल अडवाणी निर्देशित फिल्म ‘‘वेदा’’ में जौन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी की अहम भूमिकांए हैं. इस एक्शन प्रधान फिल्म ने बौक्स औफिस पर 8 दिन मे सिर्फ साढ़े 17 करोड़़ रूपए ही कमाए. इस में से निर्माता की जेब में केवल 7 करोड़ रूपए ही आएंगे. फिल्म का बजट बताने के लिए कोई भी निर्माता तैयार नहीं है. हम याद दिला दें कि फिल्म ‘वेदा’ के ट्रेलर लांच के मौके पर जब एक पत्रकार ने जौन अब्राहम से सवाल किया था कि वह हमेशा एक्शन फिल्में ही क्यों करते हैं. तब जौन अब्राहम ने उस पत्रकार को इडिएट कहा था और दावा किया था कि ‘वेदा’ एक्शन नहीं है, इमोशनल फिल्म है.
इतना ही नहीं जौन अब्राहम ने उस पत्रकार को धमकाते हुए कहा था कि उन्हें उस का चेहरा याद रहेगा और उन की फिल्म तीन दिन में सौ करोड़ कमा लेगी. उस के बाद वह उन से निपटेंगे. अफसोस ‘नौ मन तेल ही नहीं हुआ, तो राधा कैसे नाचती..’ अब तो जौन अब्राहम मुंह छिपाए घर में कैद हो गए हैं.
अगस्त माह के तीसरे सप्ताह, यानी कि 15 अगस्त के ही दिन अति घमंडी और सरकार परस्त अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म ‘‘खेल खेल में’’ भी रिलीज हुई. इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज समारोह में अक्षय कुमार ने पत्रकारों व अपने ‘तथा कथित’ फैन्स की मौजूदगी में फिल्म पर बात करने की बजाय कहा था कि वह जो कुछ हैं अपने दम पर हैं. वह अपनी कमाई का ही खाते हैं. वह किसी के पास मांगने नहीं जाते. फिल्म पर बात नहीं की थी. क्योंकि ‘खेल खेल में’ एक स्पेनिश फिल्म ‘‘परफैक्ट स्ट्रेंजर’’ की 28वीं रीमेक हैं. इस का 25 देशों में रीमेक पहले ही हो चुका था. ‘परफैक्ट स्ट्रेंजर’ की रीमेक मलयालम फिल्म में मोहन लाल ने अभिनय किया था. जबकि कन्नड़ में भी इस का रीमेक हुआ था. यह सभी सफल फिल्में थी. मगर अक्षय कुमार के अभिनय से सजी और मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म ‘‘खेल खेल में’’ ने 8 दिन के अंदर महज 19 करोड़ रूपए ही कमाए. इस में से लगभग 9 करोड़ रूपए ही निर्माता की जेब में जाएंगे.
इस तरह यह फिल्म बुरी तरह से असफल हो गई. अब बौलीवुड का एक तबका कह रहा है कि अक्षय कुमार ने कहा था कि वह किसी के पास मांगने नहीं जाते तो अब दर्शकों ने भी कह दिया कि वह उन से नहीं कहते कि वह अभिनय करें या उन के लिए फिल्म बनाएं.
इस सप्ताह की सब से बड़ी खासियत यह है कि एक भी निर्माता अपनी फिल्म की लागत बताने को तैयार नहीं है.