जून, 2017 की सबसे ज्यादा क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्मों में शुमार फिल्म अनुपम खेर स्टारर फिल्म ‘द बिग सिक’ इन दिनों अनोखी वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. बताया जा रहा है कि ‘द बिग सिक’ को किसी अनजान शख्स ने पोर्न वेबसाइट पोर्नहब (Pornhub) पर अपलोड कर दिया है. फिल्म को ‘Interracial’ सेक्शन में डाला गया है. इस बात की जानकारी इस फिल्म का हिस्सा रहे एक्टर और कौमेडियन कुमैल ननजियानी ने दी.

bollywood

उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा हैः “यह खबर उन लोगों के लिए है जो अपने परिवारों के साथ ‘द बिग सिक’ देखना चाहते हैं लेकिन उनके पास अमेजन प्राइम नहीं है या फिर वे इसका खर्च नहीं उठा सकते… उनके लिए ये पूरी फिल्म Pornhub पर मौजूद है. मुझसे ये मत पूछना कैसे? क्योंकि ये बेहद निजी है. ये ‘Interracial’ सेक्शन में हैं और यह कोई मजाक नहीं है.”

कुमैल के इस मामले को लाइम लाइट में लाने के बाद पोर्नहब के द्वारा इसे वहां से हटाने का आश्वासन भी दिया गया. इस पर भी कुमैल ने चुटकी लेते हुए लिखा, “अरे नहीं नहीं..मेरा ये मतलब नहीं था कि इसे डिलीट किया जाए. आप क्रिसमस का लुत्फ लें! आप कई लोगों की जिंदगी में खुशियां लाएं हैं! ये छुट्टियां आपका हक हैं.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ‘द बिग सिक’ अमेरिकी रोमांटिक कौमेडी फिल्म है जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया है. 50 लाख डालर में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 55 करोड़ डालर की कमाई की. इतना ही नहीं ये 2017 की सबसे ज्यादा कमाने वाली इनडिपेंडेंट फिल्म है. फिल्म की कहानी इंटररेशियल यानी दो अलग-अलग देशों के जोड़े के बीच की है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...