रेखा यानी बीते 4 दशकों से खूबसूरती, अदब, अदा और अदायगी का दूसरा नाम. उम्र के सभी परिमाण ठुकरा चुकीं बौलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा आज यानी 10 अक्टूबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रही हैं.
1966 में तेलगु फिल्म रंगुलारत्नम में एक बाल-कलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली रेखा के फिल्मी दुनिया का सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा.
आपको बता दें कि अपने फिल्मी करियर के शुरूआती दौर में रेखा एक सांवली और मोटी हीरोइन ही थीं. लेकिन साल 1976 कुछ अलग था. ये वो समय था जब रेखा ने अपने लुक्स को बदलने की ठानी. उन्होनें अपनी हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू के साथ साथ अपने शरीर पर जमे फैट के साथ भी जंग लड़नी शुरु कर दी. रेखा को जानने वाले बताते हैं कि अपने पेट के हिस्से को कम करने के लिए वो पूरे जी जान से पसीना बहाती थी. वो इतनी मेहनत करने लगी थी की उन्हें जानने वालों को हैरानी हो रही थी. 1970 में जब योगा का नाम लोगों ने ठीक से सुना नहीं था तब रेखा ने योगा और जीतोड़ वर्जिश से लगभग 30 किलो वजन घटा लिया था. कभी लाइनर ना लगा सकने वाली एक लड़की अब मेकअप दादा से अपने लुक्स पर बात करने लगी थी.
अपने अन्दर आए इन बदलावों का श्रेय रेखा अमिताभ बच्चन को देती हैं. हालांकि अमिताभ बच्चन ने आज तक इस बात पर आधिकारिक कमेंट नहीं किया है, वो हमेशा बिना रेखा का नाम लिए इस बात का जिक्र करते हुए कहते हैं कि 'वो' अगर ऐसा कहती हैं तो हम उनके आभारी हैं लेकिन इसमें हमारा कोई योगदान नहीं है.