कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बाद अब जब न ए एपिसोड की शूटिंग शुरू हुई है, तू तमाम  टीवी सीरियलों की कहानी और कलाकारों को बदल दिया गया है. धार्मिक सीरियल जग जननी मा वैष्णो देवी मैं तमाम कोशिशों के बाद अब परिधि शर्मा को मां वैष्णो देवी के किरदार के लिए चुना गया है. निर्माता और चैनल लंबे समय से वैष्णो देवी की मां का किरदार निभाने के लिए कलाकार की तलाश में थे.

लॉकडाउन शुरू होने पर खबर आई थी कि मां वैष्णो देवी की मां का किरदार अभिनेत्री तोरल रासपुत्र निभाएंगी. लेकिन जैसे ही महाराष्ट्र सरकार ने दिशा निर्देश जारी कर सीरियलों की शूटिंग का रास्ता साफ किया, वैसे ही तोरल रासपुत्रा ने सुरक्षा कारणों से इस सीरियल में अभिनय करने से साफ साफ मना कर दिया. उसके बाद निर्माताओं ने पुनः नए कलाकार की तलाश तेज कर दी थी.

ये भी पढ़ें-सीरियलों की शूटिंग शुरू, मगर दो वक्त के खाने के लिए मोहताज लाखों लोग

पिछले एक सप्ताह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में चर्चा गर्म थी कि हेमा मालिनी की बेटी और अभिनेत्री ईशा देओल को सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी मैं वैष्णो देवी की मां का किरदार निभाने के लिए चुना गया है और वह बहुत जल्द इस सीरियल की शूटिंग शुरू करेंगी.

ये भी पढ़ें-हेटर ने कि कपिल शर्मा को ट्रोल करनी की कोशिश, कॉमेडी किंग ने दिया ऐसा

मगर अब खुद ईशा देओल ने अपनी तरफ से आगे बढ़कर इन खबरों का पूरी तरह से खंडन किया है. ईशा देओल ने कहा है कि  अखबारों में छप रही यह खबर पूरी तरह से निराधार है कि मैं किसी सीरियल में अभिनय करने जा रही हूं. हकीकत में छोटे पर्दे पर नहीं काम कर रही हूं और नहीं किसी सीरियल में मैं अपने करते हुए नजर आने वाली हूं. हकीकत यह भी है कि अभी तक किसी भी सीरियल के निर्माता ने भी मुझसे अपने सीरियल में अभिनय करने के लिए संपर्क नहीं किया है. मेरी समझ में नहीं  आ रहा है कि कि बिना सच को जाने किसने यह झूठी खबर फैलाई और लोग गलत खबर क्यों छाप रहे हैं.

ये भी पढ़ें-कलर्स करेगा नए एपिसोड्स के साथ एक नई शुरूआत

ईशा देओल की प्रवक्ता का दावा है कि ईशा देओल इस वक्त कुछ फिल्मों और वेब सीरीज की पटकथा पढ़ रही हैं. तथा निकट भविष्य में वह बताने वाली हैं कि किस फिल्म या वेब सीरीज में वह अभिनय करने जा रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...