सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद फैंस का गुस्सा लगातार किसी न किसी पर निकल रहा है. इसी बीच लोगों ने अंकिता लोखंडे के कथित ब्यॉफ्रेंड विकी जैन पर निशाना साधते हुए उन्हें कुछ दिनों से ट्रोल कर रहे है.

बता दें कि अभिनेता के आकास्मिक मौत के बाद लोग इसे नेपोटिज्म और गुटबाजी भी कह रहे हैं. इन सभी चीजों को देखते हुए अंकिता लोखंडे के ब्यॉफ्रेंड ने एक अहम फैसला लिया है. विक्की जैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के कमेंट बॉक्स को बंद कर दिया है. जिससे लोगों के कमेंट उन्हें परेशान नहीं करेंगे.

लोग लगातार उन्हें कमेंट करके परेशान कर रहे थें. हालांकि यह बात अंकिता लोखड़े को पता है या नहीं यह कोई नहीं जानता है लेकिन विकी जैन फैंस के कमेंट से परेशान होकर यह कदम उठाएं हैं.

ये भी पढ़ें-टीवी में एंट्री नहीं करेंगी ईशा देओल, कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vicky Jain (@jainvick) on

अंकिता लोखंडे एक्स ब्यॉफ्रेंड के निधन के बाद अभी तक सोशल मीडिया पर आने का हिम्मत नहीं जुटा पाई हैं. अंकिता सुशांत के मौत के बाद बहुत ज्यादा टूट गई हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा है यह सब क्यों हुआ.

ये भी पढ़ें-1 साल बाद ‘इश्क सुभान अल्लाह’ में नजर आएंगी असली ‘जारा’, ऐसा होगा रोल

बता दें कि अंकिता और सुशांत की जोड़ी को पर्दे पर खूब पसंद कि जाती थी. वहीं कुछ फैंस यह भी चाहते थे कि अंकिता और सुशांत हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाए.

सुशांत और अंकिता सीरियल पवित्र रिश्ता से एक-दूसरे के करीब आए थें. सेट पर ही दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था साथ ही सुशांत ने नेशनल टीवी पर भी अंकिता लोखड़े को प्रपोज किया था पूरी दुनिया के सामने.

 

View this post on Instagram

 

That day and this ♥️,yet so much to know about JHALKARI in YOU.. proud proud proud @lokhandeankita

A post shared by Vicky Jain (@jainvick) on

6 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद एक-दूसरे से अलग हो गए थें, सुशांत ने कभी खुलकर अंकिता के बारे में कुछ गलत नहीं बोला तो वहीं अंकिता ने भी सुशांत के बारे में कुछ गलत नहीं कहा.

ये भी पढ़ें-सीरियलों की शूटिंग शुरू, मगर दो वक्त के खाने के लिए मोहताज लाखों लोग

दोनों अपने – अपने जिंदगी में आगे बढ़ने लगे थें. दोनों ने अपने रास्ते भी अलग कर दिए थें. सुशांत की शादी कि तारीख भी निकल गई थी तभी उसका अचानक छोड़कर चले जाना सभी को तोड़कर रख दिया.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...