बौलीवुड की मल्लिका और पहली महिला सुपरस्टार के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली श्रीदेवी की आज आज 55वीं जयंती है. उनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के शिकाशी में हुआ था. श्रीदेवी हमारे बीच नहीं है पर आज भी इनके अदाओं के फैंस दीवाने हैं.
श्रीदेवी का फिल्मी करियर के अलावा उनकी निजी जिंदगी भी अक्सर सुर्खियों में रही. श्रीदेवी ने पहले से शादीशुदा फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर संग शादी रचाई थी. इन दोनों की लवस्टोरी काफी दिलचस्प है और दोनों कई मौकों पर इसके बारे में बात करते भी नजर आए. आज श्रीदेवी की जयंती के मौके पर हम आपको श्रीदेवी और बोनी कपूर की लव स्टोरी के कुछ मजेदार किस्से बताते हैं...
खबरों की माने तो बोनी कपूर से पहले श्रीदेवी एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के काफी करीब थीं. ये भी जाता है कि दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी. लेकिन इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी कभी सामने नहीं आई.
जब श्रीदेवी एक्टर मिथुन के काफी करीब थी, उसी दौरान श्रीदेवी ने बोनी कपूर की फिल्म 'मिस्टर इंडिया' साइन की थी. बोनी कपूर ने इस फिल्म के लिए श्रीदेवी को काफी पैसे दिए थे. इसी दौरान खबरें सामने आने लगीं कि श्रीदेवी और बोनी कपूर के बीच नजदिकीयां बढ़ रही हैं. जब ये खबर मिथुन तक पहुंची तो वो इस पर बेहद नाराज हुए. रिपोर्ट्स के इस दौरान मिथुन को यकीन दिलाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी कपूर को राखी तक बांध दी थी.
लेकिन बोनी कपूर पहली ही नजर में श्रीदेवी को अपना दिल दे बैठे थे. कहते हैं जब श्रीदेवी की मम्मी उनके लिए 10 लाख फीस मांगा करती थी तो बोनी कपूर 11 लाख दिया करते थे. उन दिनों वैनिटी वैन भी नहीं होती थी, लेकिन बोनी कपूर श्रीदेवी के लिए खासतौर पर मेकअप रूप का इंतजार करते थे.