बिग बॉस 14 के जल्द अपना तासरा सप्ताह पूरा करने वाला है. ऐसे में इस शो के मेकर्स ने घर में टविस्ट लाने शुरू कर दिए हैं. जिसे देखने के बाद लग रहा है कि आखिरी तक यह शो और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है.

वहीं शो के मेकर सुरज कक्कड़ ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसे जानने के बाद सभी के होश उड़े लग रहे हैं. उन्होंने कहा है कि इस शो में जल्द ही रिया चक्रवर्ती की एंट्री होने वाली है. आगे उन्होंने कहा कि बाकी सीजन के से ज्यादा इस सीजन को एंटरटेनींग बनाना चाहता हूं क्योंकि इस समय सभी लोग घर पर ही हैं और बड़े आराम से इस शो को देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 के घर से बाहर आते ही दुल्हन बनने की तैयारी करेंगी गौहर खान, जल्द होगी शादी

एक रिपोर्ट में बातचीत करते हुए सुरज कक्कड़ ने कहा कि मैं इस शो में रिया चक्रवर्ती को देखना चाहता हूं. उसके ऊपर काफी आरोप लगाएं गए हैं सुशांत और उसके रिश्ते को लेकर वह बहुत ज्यादा कंफ्यूज है. इसलिए मैं इस शो के जरिए एक मौका देना चाहता हूं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे का साड़ी डांस हुआ वायरल तो सुशांत के नाराज फैंस ने किया ट्रोल

जब आप बिग बॉस के शो में होते हैं कैमरा आपके गर मूव को कैच करता है. आप सभी के नगरानी में रहते हैं. और मुझे लगता है कि आप 24 घंटे फेक नहीं कर सकते हैं. ये देखना दिलचस्प होगा.

सूरज ने आगे बात करते हुए कहा है कि बिग बॉस का सलमान से बढ़िया होस्ट हो  ही नहीं सकता है. जिस अंदाज में वो कंटेस्टेंट का टांग खीचते हैं वो मजेदार होता है. साथ ही जब भी कंटेस्टेंट कुछ लगत करते हैं तो उन्हें समझाते भी हैं. जिससे लोगों को एक दिशा मिल जाती है. मुझे नहीं लगता इस शो के लिए सलमान से बेहतर कोई होस्ट हो सकता है.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सारा गुरपाल के बाद शहजाद देओल के इवेक्शन पर भड़के

वहीं दर्शकों को भी अब घर में रिया चक्रवर्ती का इंतजार है. अब देखना यह है कि रिया घर में किस अंदाज में नजर आएंगी. क्या खुद को सही साबित कर पाएंगी.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...