बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा गौहर खान इन दिनों बिगबॉस 14 में अपनी अदा और सीनियर मेंबर बनकर अपना जादू चला रही हैं. खबर है कि गौहर आज रात के एपिसोड में बाहर हो जाएंगी. यानी आज रात उनका सफर बिग बॉस 14 के घर से खत्म हो जाएगा.

बिग बॉस 14 के सफर को अलविदा कहने के बाद गौहर अपने नए जिंदगी की शुरुआत करने जा रही हैं. खबरों की मानें तो जल्द ही गौहर खान एपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार की दुल्हन बनने वाली है. गौहर खआन जैद दरबार से नवंबर में शादी कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे का साड़ी डांस हुआ वायरल तो सुशांत के नाराज फैंस ने किया ट्रोल

दोनों की फैमली वाले इस रिश्ते के लिए हां कर दिए हैं. इसी बीच गौहर खान के पिता की एक बयान ने सभी के बीच हलचल मचा दिया है.

एक इंटरव्यू के दौरान जैद दरबारी के पिता ने इशारों ही इशारों में यह बता दिया था कि वह जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14: सारा गुरपाल के बाद शहजाद देओल के इवेक्शन पर भड़के

आगे इस्माइल दरबार ने कहा कि गौहर खान ने हमारे साथ चार घंटे का समय बीतया . उन्होंने हमारे साथ बिरयानी भी खाई थी. जैद दरबारी और गौहर खान एक –दूसरे को लेकर बहुत ज्यादा सीरियस हैं.

आगे उन्होंने कहा कि गौहर खान उनसे 5 साल बड़ी हैं एक पिता होने के नाते मैंने कहा कि इस बारे में शादी से पहले सोच लेना.

ये भी पढ़ें- बिग बॉस 14 से हुई गौहर खान की विदाई , सिद्धार्थ और हिना भी जल्द होंगे बाहर

गौहर खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि वह मेरे बेटे का खूब ख्याल रखती हैं. वह देखकर मुझे अच्छआ लगता है. मेरी पत्नी सही और गलत इंसान को जल्द परख लेती हैं. उन्हें गौहर में कोई कमी नहीं नजर आई. इसलिए मुझे भी यह रिश्ता पसंद है.

ये भी पढ़ें- शो को अश्लील बताने पर कपिल शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, मुकेश खन्ना को दिया ये

मेरी पत्नी जल्द ही गौहर की मां से मुलाकात करने वाली हैं. जिससे हम आगे की जानकारी देंगे.

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...