कलर्स टीवी का मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बौस 13’ जल्द ही शुरू होने वाला है. जी हां और इस शो का फैन्स को भी बेसब्री से इंतजार है. इस शो का प्रीमियर 29 सितंबर को होने वाला है. पहले की तरह इस शो के होस्ट सुपरस्टार सलमान खान ही करने वाले हैं. इस शो के पिछले सीजन की टीआरपी कुछ कास नहीं रही, इस वजह से ‘बिग बौस’ में इस बार एक बड़ा बदलाव किया है. ‘बिग बौस 13’ वें सीजन में सिर्फ सेलिब्रिटी ही हिस्सा लेंगे. शो में हिस्सा लेने वाले कई प्रतियोगियों के नाम सामने आए है.
इनमें से एक नाम ‘उतरन’ सीरियल की तपस्या… जी हां यानी रश्मि देसाई. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई भी ‘बिग बौस 13’ में हिस्सा लेने वाली हैं. खबरों के अनुसार इस शो में रश्मि देसाई हिस्सा लेंगी और तो और वो बिग बौस के घर में ही अरहान खान संग सात फेरे भी लेंगी. जी हां बिग बौस के घर में आप रश्मि देसाई की शादी भी देखेंगे.
ये भी पढ़ें- ‘मेरा भविष्य उज्ज्वल है’: संजय कपूर
बता दें, रश्मि देसाई अरहन खान से शादी करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बौस के घर में पहले रश्मि देसाई की एंट्री होगी और बाद में अरहान खान एंट्री लेंगे. उसके बाद शो में दोनों की शादी होगी. वैसे ये पहली बार नहीं है कि बिग बौस के घर में किसी की शादी होगी. इससे पहले भी सारा खान ने अली मर्चेंट से शादी रचाई थी, जी हां! हालांकि दोनों की शादी चली नहीं और दोनों अलग भी हो गए.
इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालीसा ने भी इस शो में बौयफ्रेंड विक्रांत से शादी की, दोनों की शादी अच्छी चल रही है. और अब रश्मि देसाई इस शो में शादी करेंगी. रश्मि की पहली शादी 2012 में टीवी एक्टर नंदीश संधू से हुई थी. लेकिन 3 साल बाद दोनों ने तलाक ले लिया.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: मस्ती करने के मामले में सबसे आगे हैं शिवांगी जोशी