टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. जिससे दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट हो रहा है. शो के बिते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज अनुपमा के लिए हिरे अंगुठी खरीदता है. अनुपमा काफी इमोशनल हो जाती है. वह घर आकर सबको बताता है, और अंगुठी की फोटो भी दिखाती है. बापूजी, किंजल, पाखी, समर और तोषु बहुत खुश होते हैं. तो दूसरी तरफ वनराज को जलन होती है. शो के अपकमिंग एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं, शो के नए एपिसोड के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि सगाई से पहले अनुपमा मंदिर जाएगी. तो दूसरी तरफ वनराज भी उसका पीछा करते हुए मंदिर पहुंच जाएगा और उससे कहेगा कि कुछ जरूरी बात करनी है. अनुपमा बिना मन के वनराज के साथ बात करने के लिए राजी हो जाएगी. तो दूसरी तरफ शाह परिवार को पता चलेगा कि वनराज अनुपमा से बात करने गया है तो अलग ही हंगामा शुरू हो जाएगा.

 

शो में आप ये भी देखेंगे कि सिर्फ बा को यह बात पता होगी कि वनराज अनुपमा से बात करने के लिए मंदिर गया है. जैसे ही बापूजी को यह बात पता चलेगी तो उनका गुस्सा फूटेगा. बापूजी बा से कहेंगे कि आखिर सब कुछ जानते हुए भी लीला ने वनराज को कैसे जाने दिया?

 

दूसरी तरफ देविका और मालविका को ये बात पता चलेगी कि वनराज अनुपमा बात करने के लिए एक साथ गये हैं. ऐसे में मालविका अनुज को फोन करेगी और कहेगी कि वनराज ने आखिरकार सगाई वाले दिन अनुपमा के साथ बाहर जाने का फैसला क्यों लिया? अनुज भी परेशान हो जाएगा लेकिन उसे अनुपमा पर पूरा विश्वास होगा.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...