बौलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना का नाम सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी हर फिल्म एक-दूसरे से काफी अलग होती है. और हर फिल्म में उनकी एक्टिंग शानदार होती है. चाहे उनकी कौमेडी  फिल्म  हो या समाज को मैसेज देने वाली फिल्म.

बता दें, हाल ही में रीलिज हुई ‘ड्रीम गर्ल’ में आयुष्मान की एक्टिंग के दर्शक कायल हो गए हैं. लेकिन कुछ ऐसी  फिल्में भी हैं, जिनसे आयुष्मान खुराना खुद को इनसे दूर रखना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार आयुष्मान ने बताया कि वो कभी भी ऐसी फिल्में नहीं करना चाहेंगे, जिनको करने के बाद उन्हें पछताना पड़े और जो उन्हें पीछे की ओर ले जाएं. आयुष्मान ने  ये भी कहा कि एक प्रोग्रेसिव सिनेमा का हिस्सा होने पर मैं कभी भी ऐसा नहीं करूंगा, जिसके बाद मुझे पछताना पड़े.

View this post on Instagram

Foliage love. ?

A post shared by Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) on

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: शो के प्रोड्यूसर ने बताई वजह, जश्न में हिना खान क्यों थी गायब

फिर चाहें ड्रीम गर्ल जैसी पारंपरिक फिल्म ही क्यों ना हो, जिसमें 90 के दशक का फ्लेवर हो. फिल्म में जिस तरह से गाने दिखाएं गए हैं, वो भी 90 के दशक के इंस्पायर है. हर सौन्ग के लिए एक परफेरक्ट जगह है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के बारे में आपको बताते हैं,  इस फिल्म में वो कौल सेंटर  में काम करते हैं और पूजा बनकर लड़कियों की आवाज में लोगों से बातें करते हैं. ये एक रोमांटिक कौमेडी फिल्म है. इसे राज शांडिलिया ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म नुशरत भरूचा संग आयुष्मान की केमिस्ट्री को भी काफी पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. बौक्स औफिस पर काफी अच्छा रिस्पौंस मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’: 3000वें एपिसोड में कार्तिक और नायरा आए करीब!

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...