आजकल के कपल्स सैक्स को सिर्फ एक प्रक्रिया न मान कर उस का भरपूर आनंद उठाना चाहते हैं और यह बात बेहद अच्छी भी है. सैक्स करने से कपल्स के बीच की बौंडिंग और भी ज्यादा अच्छी बनती है और सैक्स आप को अपने पार्टनर के और भी करीब ले जाता है. कहा जाता है कि हैल्दी सैक्स मतलब हैल्दी रिलेशन.
पार्टनर से करें सैक्स की बातें
कपल्स को अपने पार्टनर की हर बात जानने का पूरा पूरा हक है और जब बात सैक्स की आती है तो कपल्स को पता होना चाहिए कि उन के पार्टनर को किन चीजों से आनंद मिलता है.
सैक्स हमेशा एकदूसरे की रजामंदी से किया जाता है ताकि दोनों पार्टनर्स सैक्स का भरपूर आनंद उठा सकें। पर आज भी कई लोग हैं जो अपने पार्टनर से सैक्स की बात नहीं कर पाते और उन्हें नहीं बता पाते कि उन्हें सैक्स में क्या सब करना पसंद है.
ऐक्सट्रा मैरिटल अफेयर का बड़ा कारण
सैक्स हमारे रिलेशन का वह पार्ट है जिसे हम कभी भी इग्नोर नहीं कर सकते और न ही हमें इसे इग्नोर करना चाहिए. ऐक्सट्रा मैरिटल अफेयर का सब से बड़ा कारण भी यही है कि वे अपने पार्टनर के साथ अच्छे से सैक्स का आनंद नहीं ले पाते.
इसलिए हमें हमेशा इस बात का खास खयाल रखना चाहिए कि हमें अपने पार्टनर के साथ क्याक्या करना चाहिए जिस से कि हमारा पार्टनर पूरी तरह संतुष्ट हो जाएं.
ऐसे करें पार्टनर को संतुष्ट
हमें सिर्फ सैक्स पर फोकस नहीं करना चाहिए बल्कि सैक्स से पहले और सैक्स के बाद हमें अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक बातें करनी चाहिए और जानने की कोशिश करनी चाहिए कि वे सैक्स को किस तरह ऐंजौय करना चाहते हैं. ऐसा करने से आप का पार्टनर न सिर्फ पूर्ण संतुष्टी का अनुभव करेगा, बल्कि रिश्ते में ताउम्र गरमाहट बनी रहेगी.