यूट्यूब पर भोजपुरी गानों में अश्लीलता परोसने वाले अगर गायकों और गीत के बोल की बात करें तो खेसारी लाल यादव का गीत निम्बू खरबूजा भईल, पलंग सागवान के और गायक पवन सिंह अपने गीतों छलकत ‘हमरो ई जवनिया राजा’, 'चाची के बाची सपनवां में आती है’, ‘राते दिया बुता के पिया क्या क्या किया’ भोजपुरी गाने के लिए यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं और ट्रोल भी हो चुके हैं.
इसी लिस्ट में गायक राकेश मिश्रा अपने सुपरहिट गीत 'राजा तनी जाई न बहरिया’ के लिए उन्हें ट्रोल किया गया और कहा गया था कि इस गाने के बोल अश्लील हैं.
गायिकाओं की बात करें तो अंतरा सिंह, प्रियंका की गिनती भी भोजपुरी इंडस्ट्री में अश्लील गाना गाने वाले लोगों में होती है और वह भी कई बार उन के गाने के बोल को ले कर ट्रोल हो चुकी हैं.
भोजपुरी युवा दिलों पर राज करने वाले सिंगर व एक्टर अरविंद अकेला कल्लू भी ‘गली में आज चांद नहीं माल आईल बा’ भी इसी लिस्ट का हिस्सा है.
इन अश्लील भोजपुरी गीतों को पसंद करने वालों में सब से नंबर वन पर ट्रक और ट्रैक्टर के ड्राइवर रहते हैं. ड्राइवर ऐसे गाने को खुद तो सुनते ही हैं. ट्रक-ट्रैक्टर पर लगे स्पीकर को तेज आवाज में बजा कर दूसरे को भी सुनाते हैं. इन की हरकतों से सब से अधिक महिलाएं और लड़कियां परेशान होती हैं. कई बार तो आटो वाले भी कम नहीं होते. वह भी महिला यात्रियों को देख गंदे गाने बजाने लगते हैं.
ऐसे ही होली के मौके पर अश्लील भोजपुरी गानों की यूट्यूब पर भरमार है. और तो और सिंगर खुद इन गीतों के लिंक लोगों के साथ शेयर कर रहे हैं. ये गायक भाभी से ले कर साली तक को जोड़ कर अश्लील गाना बनाते हैं. इन्हीं गानों के चलते भाभी और साली को सैक्सुअलाइज कर दिया गया है. इन्होंने जैसे परमिशन दे दी है कि कोई किसी की साली है या भाभी है तो उसे छेड़छाड़ करने का फ्री पास है.