टीवी शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में कब्जा जमाए हुए है. शो का हर किरदार घर-घर में मशहूर है. ‘अनुपमा’ के सभी कलाकार सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. और सभी की फैन फॉलोइंग काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. अब वनराज और नंदिनी का एक वीडियो सामने आया है. जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. आइए बताते हैं, इस वीडियो के बारे में.

‘अनुपमा’ में वनराज शाह का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे ने नंदिनी यानी अनघा भोसले के साथ एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वनराज ने शाहरुख खान का रोल प्ले किया है तो वहीं नंदिनी काजोल का किरदार निभा रही है. दरअसल फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ का एक सीन रीमेक करते नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Kapil Sharma की बेटी अनायरा ने बजाया ड्रम, देखें क्यूट Video

 

अनघा (नंदिनी) ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में #Nanraj लिखा है. अनघा ने नंदिनी और वनराज के नाम को मिलाकर ये हैश टैग बनाया है. अनघा ने ये भी लिखा, टायर पंक्चर करने में मजा ही आ गया. लव यू सुदी पा.

 

अनुपमा सीरियल में इन दिनों हाईवोल्टेज ड्रामा चल रहा है. शो में आपने देखा कि गुस्से में समर नंदिनी के साथ सारे रिश्ते खत्म कर देता है. लेकिन अनुपमा दोनों के रिश्ते को जोड़ने की कोशिश करती है. लेकिन वनराज चाहता है कि समर-नंदिनी का रिश्ता टूट जाए. वनराज कहता है कि नंदिनी शाह परिवार की बहू बनने के लायक ही नहीं है. ऐसे में अनुपमा और वनराज के बीच खूब लड़ाई होती है.

ये भी पढ़ें- Imlie: आदित्य को बचाने के लिए जेल से भागी इमली, अब क्या करेगी मालिनी

 

शो में आपने ये भी देखा कि वनराज मालविका को अपने जाल में फंसाने की कोशिश करता है. वह उसे इमोशनली ब्लैकमेल करता है. वनराज कहता है कि वो हमेशा मालविका का साथ देगा. अनुपमा ये सारी बातें सुन लेती है. अनुपमा वनराज को मालविका से दूर रहने की सलाह देती है.

ये भी पढ़ें- अनुपमा ने फोटोग्राफर्स से छुपाया चेहरा, देखें Video

 

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...