कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में छाये रहते हैं. फैंस को कपिल शर्मा के फोटोज और वीडियो का बसेब्री से इंतजार रहता है. अब उन्होंने अपनी बेटी अनायरा की क्यूट वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है. आइए बताते हैं अनायरा की इस वीडियो के बारे में.
इस वीडियो में अनायरा ड्रम बजाती दिख रही हैं. और वह कपिल से भी ड्रम बजाने के लिए कहती हुई नजर आ रही है. कपिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जैसा पिता वैसी बेटी.
ये भी पढ़ें- अनुपमा ने फोटोग्राफर्स से छुपाया चेहरा, देखें Video
View this post on Instagram
कपिल शर्मा अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. अनायर इस वीडियो में बहुत ही क्यूट आवाज में कपिल से कह रही हैं, पापा आप बजाओ, आप भी बजाओ.
View this post on Instagram
बता दें कि कुछ दिन पहले कपिल के बेटे त्रिशान का वीडियो भी सामने आया था. इस वीडियो में कपिल शर्मा डांस करते नजर आ रहे थे और ड्रम कपिल और मीका बजा रहे थे. मीका ने इस वीडियो को शेयर किया था.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिमन्यु करेगा आरोही को एक्सपोज, आएगा ये ट्विस्ट
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी की शादी को 3 साल हुए हैं. इनके दो बच्चे हैं, अनायरा और त्रिशान. अनायरा दो साल की हैं तो वहीं त्रिशान एक साल का है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया था. जिसमें कपिल की पूरी फैमिली नजर आ रही थी.
View this post on Instagram
वर्कफ्रंट की बात करे तो कपिल का स्टैंडअप कॉमेडी शो नेटफ्लिक्स पर आने वाला है जिसका नाम है ‘I Am Not Done yet’. इस शो के कुछ प्रोमोज रिलीज हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Anupamaa में आएगा लीप, काव्या बनेगी मां तो समर करेगा दूसरी लड़की से शादी?