टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) में अनु और मुक्कू की जोड़ी को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. शो में अनुपमा-मालविका की जोड़ी काफी दिलचस्प दिखाई जा रही है. अनुपमा मालविका को अपनी बेटी की तरह ट्रीट करती है. जब वह गलती करती है तो अनुपमा उसे डाट कर समझाती भी है, और बाद में उससे माफी भी मांगती है उससे प्यार भी करती है.इसी बीच अनु-मुक्कू का एक ऐसा धमाकेदार डांस वीडियो आया है जिसे देखने के बाद आप भी थिरकने लगेंगे.
अनुपमा-मालविका इस वीडियो में मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ के मशहूर गाने ‘नाटू नाटू’ पर थिरकते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में दोनों साड़ी में दिखाई दे रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा और मालविका ने ये डांस सड़क के बीचों-बीच किया है.
ये भी पढ़ें- GHKKPM: श्रुति और विराट की होगी शादी? सीरियल में आएगा ये ट्विस्ट
View this post on Instagram
वीडियो में अनुपमा ऑरेंज और रेड कलर के कॉम्बिनेशन में साड़ी पहने दिखी रही हैं तो वहीं मालविका पर्पल रंग की साड़ी में नजर आईं. इस वीडियो पर अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना ने कमेंट किया है. गौरव खन्ना ने कमेंट में लिखा- ‘वाउ…मैंने तुम दोनों को बहुत अच्छा सिखाया…गुड जॉब.’
ये भी पढ़ें- Anupamaa: वनराज बना ‘शाहरुख’ तो नंदिनी बनी ‘काजोल’, देखें Video
View this post on Instagram
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा से मालविका और वनराज का पतंगबाजी का मुकाबला चलेगा. इसी बीच काव्या एक कैंची लेकर आती है और वनराज की पतंग की डोर काट देती है. शो में कुछ दिनों से काव्या नहीं दिखाई दे रही थी लेकिन अब लंबे ब्रेक के बाद वह शो में धमाकेदार ट्विस्ट के साथ एंट्री करेगी.
ये भी पढ़ें- Kapil Sharma की बेटी अनायरा ने बजाया ड्रम, देखें क्यूट Video
View this post on Instagram