अपनी अदाओं से आज भी सबको दीवाना बना देने वालीं रेखा ने कल अपना 63वां जन्मदिन मनाया. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर को 1954 में चेन्नई में हुआ था. खास बात यह है कि उनके जन्म दिन के ठीक एक दिन बाद ही बौलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का भी जन्मदिन है.
अमिताभ बच्चन का आज 75वां जन्मदिन हैं. भले ही वह इस बार अपना जन्मदिन न मना रहे हों लेकिन उनके फैन्स के लिए आज का दिन काफी खास है. कभी औल इंडिया रेडियो ने उन्हें उनकी भारी आवाज की वजह से काम देने से मना कर दिया था, लेकिन उनकी आवाज का जादू लोगों पर चल ही गया.
रेखा और अमिताभ बच्चन के सबंधों की खबरें किसी से छुपी नहीं है. वहीं दोनों की लवस्टोरी की बात करें तो दोनों की मुलाकात पहली बार फिल्म ‘दो अंजाने’ के सेट पर हुई थी. उस वक्त अमिताभ की शादी जया बच्चन से हो चुकी थी.
फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में रेखा और अमिताभ की जोड़ी ने पहली बार शोहरत के आसमान को छू लिया. इसके बाद देखते ही देखते इस जोड़ी ने हिन्दी सिनेमा के इतिहास में अपना नाम दर्ज करा दिया था. इसके बाद दोनों की फिल्में बौक्स औफिस पर सुपरहिट होने के साथ साथ उनकी निजी जिंदगी में भी प्यार गहरा होने लगा.
साल 1981 में आई फिल्म ‘सिलसिला’ का गाना ‘ये कहां आ गए हम’ भी काफी सुपरहिट रहा है. गाने में दोनों के बीच प्यार की कैमिस्ट्री भी शुरुआत इस गाने में देखी जा सकती है.
इन दोनों ने कई सुपरहिट फिल्में की हैं जिनमें सुहाग, मि. नटवरलाल, गंगा की सौगंध, नमक हराम, खून पसीना और सिलसिला ऐसे कई तमाम और भी हैं.
साल 1981 में आई दोनों की ‘सिलसिला’ काफी सुपरहिट हुई थी. कहा जाता है कि दोनों के बीच प्यार की शुरुआत इसी फिल्म के सेट से हुई थी. इस फिल्म को अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा की निजी ज़िंदगी में उन दिनों चल रहे जज्बातों से मेल खाने के लिए भी जाना जाता है. अमिताभ बच्चन व रेखा को इस फिल्म ने काफी प्रसिद्धि दिलवाई.
बता दें कि अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म ‘ठग्स औफ हिंदोस्तान’ होगी. वो पहली बार आमिर खान के साथ काम कर रहे हैं. यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले एक बार फिर से फिल्म के स्टार्स के लिए परेशानी वाली बात सामने आई थी क्योंकि आमिर के बाद अमिताभ बच्चन की भी सेट से एक तस्वीर लीक हो गई थी.
आश्चर्यजनक बात यह है कि बिग बी की तस्वीर को भी उसी एंगल से क्लिक किया था जिस एंगल से आमिर की फोटो क्लिक की गई थी. लीक हुई तस्वार में अमिताभ काफी डेडली अवतार में नजर आ रहे थे. फिल्म में वो एक लुटेरे का किरदार निभा रहे हैं. फोटो में बिग बी उम्मीद से ज्यादा टफ लग रहे थे. उन्होंने काले रंग के कपड़े से अपने सर को बांधा हुआ था और एक वारियर की तरह ड्रेस पहनी हुई थी.
अमिताभ बच्चन ने अपने संघर्ष के दिनों की बात करते हुए औल इंडिया रेडियो का रोचक किस्सा बताया.
उन्होंने कहा औल इंडिया रेडियो में उन दिनों अमीन सयानी नाम के प्रेजेंटर थे, जो श्रोताओं के बीच खासा मशहूर थे. लोग उन्हें बड़े चाव से रेडियो पर सुना करते थे. इधर अमिताभ भी उन दिनों रेडियो प्रेजेंटर बनना चाहते थे. औडिशन देने के लिए वह कई बार स्टूडियो भी गए थे, मगर हर बार सयानी उन्हें रिजेक्ट कर देते.
सयानी ने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था “60 के दशक में मैं हफ्ते में 20 शो करता था. रेडियो प्रोग्रामिंग के हर हिस्से में शामिल रहता, लिहाजा ज्यादातर वक्त स्टूडियो में बीतता. एक दिन अमिताभ बच्चन नाम का नौजवान बिना अप्वौइंटमेंट के वौइस औडिशन देने आया.” बिग बी को दुबला बताते हुए उन्होंने आगे कहा था कि “मेरे पास उस पतले शख्स के लिए एक सेंकेंड भी नहीं था. वह कुछ देर तक इंतजार करता रहा और फिर चला गया. बाद में भी वह कई बार और आया.
पूर्व रेडियो प्रेजेंटर के मुताबिक, “मैं उन्हें औडिशन में ना कहकर पछताता हूं. लेकिन मैं मानता हूं कि जो हुआ वह हम दोनों के अच्छे के लिए हुआ. अगर वह चुन लिए जाते, तो मैं शायद सड़क पर होता और रेडियो पर उन्हें ढेर सारा काम मिल रहा होता, जिससे भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री अपना सबसे बड़ा स्टार खो सकती थी.”
अमिताभ बच्चन भले ही बौलीवुड के एंग्री मैन कहे जाते हों. लेकिन उनकी निजी जिंदगी बेहद रोमांटिक रही है. चाहे परवीन बाबी के साथ उनका अफेयर हो या फिर रेखा के साथ उनकी नजदीकियों के किस्से. हालांकि, अमिताभ ने कभी भी खुलकर अपने प्रेम प्रसंगों पर बात नहीं की. मगर उन्हें करीब से जानने वाले और उन्हीं की जीवनी लिखने वाले सौम्य वंद्योपाध्याय ने इस पर बात करने की एक बार कोशिश की, तो वह असहज हो गए थे. अमिताभ ने कहा था कि रहने दीजिए इस बारे में, मैं नहीं चाहता कि मेरे कुछ कहने से किसी का नुकसान हो.
कौन बनेगा करोड़पति के पिछले एपिसोड़ में अमिताभ बच्चन काफी भावुक हो गए थे, क्योंकि वहां मौजूद लोग उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देने लगे. फिर क्या था देखते ही देखते चारों ओर हैप्पी बर्थडे की आवाज गूंजने लगी और यह सब होता देख अमिताभ बच्चन के आंखों से आंसू आने लगे और वो काफी भावुक हो गए.