बौलीवुड के चौकलेटी ब्वाय रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट के प्यार के चर्चों के बाद अब लगातार दोनों की शादी से जुड़ी खबरे सामने आती रहती हैं. दोनों अक्सर ही साथ दिखाई देतें हैं. हालांकि जहां एक ओर दोनों स्टार्स अपने प्यार को लेकर कुछ साफ नहीं करना चाहते वहीं, दूसरी ओर आए दिन दोनों की साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
हाल ही में एक बेहद खास तस्वीर सामने आई है जिसमें दोनों ही स्टार्स एक दूसरे के बेहद करीब नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को खुद धर्मा प्रोडक्शन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस तस्वीर में आलिया रणबीर की बाहों में नजर आ रही हैं. जहां रणबीर की चार्मिंग स्माइल और आलिया के क्यूट एक्सप्रेशन से उनके फोटो में चार चांद लग रहे हैं.
वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. एक इंटरव्यू में रणबीर, आलिया के साथ अपने रिश्ते की बात कबूल कर चुके हैं. इसके बाद से ही इन दोनों की शादी की बात एक गरमा-गरम चर्चा का विषय बन गया है.
एक इंटरव्यू में जब रणबीर से आलिया भट्ट के साथ शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लोग कहानियां बना लेते हैं और फिर एक के बाद एक कहानियां बनती जाती हैं और ये सिलसिला फिर रुकता ही नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि शादी एक ऐसी चीज है जो समय आने पर अपने आप हो जाती है.