बौलीवुड में अक्षय कुमार उन कलाकारों में से हैं, जो कि अब तक 22 नए निर्देशकों व बीस के करीब नए कलाकारों के साथ अभिनय कर चुके हैं. अक्षय कुमार ने मल्टीस्टारर फिल्मों में छोटे किरदार निभाने से भी परहेज नहीं किया. फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’ में उन्होंने पांच हीरोईन व तीन हीरों के साथ अभिनय किया है. जबकि वे इस फिल्म के निर्माता भी हैं. मगर वह इन दिनों एक नवोदित कलाकार की एक मांग से काफी आहत हैं.

हाल ही में जब अक्षय कुमार से हमारी एक्सक्लूसिव बातचीत हुई और फिल्म ‘‘मिशन मंगल’’ में पांच हीरोईन के साथ एक छोटा किरदार निभाने की चर्चा चली, तो अक्षय कुमार ने अपने दिल का दर्द बयां कर ही दिया. अक्षय कुमार ने कहा- ‘‘यह मेरी सोच नहीं है. मेरी राय में यदि कोई फिल्म ‘ग्रेट’ फिल्म है, मैं बड़ी फिल्म की बात नहीं कर रहा, यदि फिल्म की कहानी की ग्रेटनेस है, तो मुझे उस फिल्म में एक छोटा सा किरदार करने से भी परहेज नही है. मैं यह नहीं देखता कि फिल्म में मेरा किरदार लंबा है या छोटा. मैंने अतीत में भी कई ऐसी फिल्में की हैं, जिन्हें करने से लोग कतरा सकते थे. क्योंकि उनके किरदार छोटे थे. पर मैंने की थी. मेरी जो सोच है, वह हौलीवुड के कलाकारों की तरह है. हौलीवुड का कोई भी कलाकार हमेशा कहानी व चरित्र के महत्व पर गौर करता है. वह किरदार की लंबाई पर ध्यान नही देता. यही मेरी सोच है.’’

अक्षय कुमार आगे कहते हैं- ‘‘मसलन, राज कुमार संतोषी निर्देशित फिल्म ‘खाकी’ को लें. इस फिल्म में इंटरवल के बाद मेरे किरदार शेखर वर्मा की मौत हो जाती है. लेकिन जब राजकुमार संतोषी साहब ने मुझे यह फिल्म सुनायी, तो कहानी सुनते ही मैंने कहा कि यह कमाल की कहानी है. और मैं शेखर वर्मा का किरदार करना चाहूंगा. जबकि राजकुमार संतोषी ने यह किरदार परेश रावल के लिए लिखा था. मेरी बात सुनकर राजकुमार संतोषी जी ने आश्चर्य चकित होते हुए मुझसे पूछा, ‘क्या बात करते हैं. आप इस किरदार को करना चाहेंगे. और मैंने यह किरदार निभाया था.’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...