एक्टर राजीव खंडेलवाल फिल्म प्रणाम के साथ वापसी करने वाले हैं. इस फिल्म के बारे में उनका कहना है, 80 के दशक के हिंदी सिनेमा के प्रति आभार जताने का यह एक छोटा सा प्रयास है.राजीव ने कहा कि वे उस दौर के सभी कलाकारों का आदर करते हैं और अमिताभ बच्चन की तो वे पूजा करते हैं.
अमिताभ बच्चन के प्रशंसक होने के नाते राजीव का कहना है कि इस तरह की फिल्म में काम करने का मौका पाकर वह खुश हैं. राजीव ने बताया, यह फिल्म 80 के दशक के हिंदी सिनेमा का एहसान मानने का एक छोटा सा प्रयास है.
ये भी पढ़ें- राखी सावंत ने अपनी शादी छुपाने की ये वजह बताई
View this post on Instagram
यह उस तरह की फिल्मों के प्रति आभार प्रकट करना है, जहां एक हीरो और उसका सफर होता था, जब कहानियों को बेहद ही सरल तरीके से बताया जाता था और लोग इस तरह की फिल्मों को देखने के लिए अपने परिवार संग थिएटर में जाते थे.
View this post on Instagram
राजीव ने यह भी कहा, मैंने यह फिल्म इसलिए की, क्योंकि मैंने अपनी पसंद की फिल्मों के साथ हमेशा एक्सपेरिमेंट किया है. मुझे यह फिल्म करने में मजा आया, क्योंकि मैं अमिताभ बच्चन की पूजा करता हूं और उस दौर के सभी कलाकारों का आदर करता हूं. यह फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होगी.