बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले महीने से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. इसकी वजह है कनिका का कोरोना का शिकार होना. अब कनिका कपूर इस जंग से लड़कर अपने घर वापस आ चुकी हैं. कनिका को एक लंबे वक्त तक कोरोनटाइन रखा गया था.

इस दौरान इन्हें जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. लोगों ने कनिका पर आरोप लगाए थे कि वह जान बुझकर खुद को कोरोना को छुपाने की कोशिश कर रही थीं.

ये भी पढ़ें-#Lockdown:सलमान खान की इस हिरोइन ने बताया Immunity बढ़ाने का

वह लंदन से आने के बाद घर पर कोरोनटाइन होने की जगह वह घूम-घूम कर पार्टीयां करती नजर आई. जिस वजह से पार्टी में मौजूद लोगों को भी इस खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

All you need is a warm smile, a warm heart and a warm cup of tea ☕️ #familytime #lucknowdiaries #stayhomestaysafe

A post shared by Kanika Kapoor (@kanik4kapoor) on

हालांकि अब कनिका सुरक्षित अपने घर पर आ गई हैं. घर आने के बाद कनिका ने पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किया है जिसमें वह अपने मम्मी-पापा के साथ चाय पीते नजर आ रही हैं.

फोटो शेयर करते हुए कनिका ने लिखा है कि ‘हमें सिर्फ एक मुस्कान, जोश भरा दिल के साथ एक कप चाय चाहिए’.

इस तस्वीर में कनिका कपूर बिल्कुल स्वस्थ्य नजर आ रही हैं. कनिका इन दिनों अपने परिवार के साथ लखनऊ स्थित घर में रह रही हैं.

ये भी पढ़ें-Lockdown: पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने की अपील, गरीब महिलाओं को मिले सैनेटरी पैड्स

इस बीच कनिका ने अपने सफाई में जवाब देते हुए कहा था कि मैं गलत नहीं थी जब मैं यूको से घर से आ रही थी तब मेरा चेकअप हुआ था और मेरा रिपोर्ट निगेटिव आया था. बेवजह लोग मुझे परेशान कर रहे हैं. बिना गलती की लोग मुझ पर आरोप लगा रहे हैं.

बता दें कनिका कपूर इससे पहले लंदन में अपने परिवार के साथ रहती थीं. वह होली पार्टी के लिए अपने होमटाउन वापस आई थी. जिसके बाद यह सारी घटना हुई है. इस दौरान कनिका के बच्चे भई उन्हें बहुत ज्यादा मिस कर रहे थे. अब कनिका परिवार के साथ खुशी का समय बीता रही हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...