R Madhavan journey : साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर हिन्दी सिनेमा में अपनी एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर ”आर माधवन” (R Madhavan) को आज किसी परिचय की जरूरत नहीं है. उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और काम के प्रति अपने समर्पण से लाखों लोगों का दिल जीता हैं. काम के प्रति एक्टर के इसी लगाव के चलते उन्हें ‘केंद्र सरकार’ ने एक बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपी हैं. दरअसल, हाल ही में ”आर माधवन” को ‘भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान’ (एफटीआईआई) और ‘गवर्निंग काउंसिल’ का अध्यक्ष बनाया गया हैं.

हालांकि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए जीवन में कई समस्याओं का भी सामना किया है. तो आइए जानते हैं अभिनेता ”आर माधवन” के फिल्मी करियर के बारे में.

आर्मी की ट्रेनिंग छोड़ एक्टिंग को क्यों चुना आर माधवन ने ?

तब के बिहार और आज के झारखंड में पले-बढ़े ”आर माधवन” (R Madhavan Career) तमिल परिवार से आते हैं. जिनकी पढ़ाई महाराष्ट्र में हुई है. पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने एनसीसी में दाखिला लिया. जहां एक्टर ने कैडेट में इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उन्हें इंग्लैंड में ब्रिटिश आर्मी के साथ ट्रेनिंग करने का मौका मिला. इसी के साथ उन्होंने पब्लिक रिलेशन्स में मास्टर्स भी कर ली.

हालांकि एक्टर बनना उनका कोई सपना नहीं था लेकिन दोस्त के कहने पर उन्होंने कोल्हापुर में पब्लिक स्पीकिंग की क्लास ली. जहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत हुई. वहां से मुंबई वापस आकर उन्होंने मॉडलिंग की, जिसके बाद उनके लिए पहले सीरियल और फिर फिल्मों का रास्ता खुलता चला गया.

टीवी सीरियल में भी किया है काम

आपको बता दें कि एक्टर ”आर माधवन” (R Madhavan Career) 90 के दशक से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर टीवी एक्टर के तौर पर की थी. 90 के दशक में उन्होंने कई टीवी सीरियल जैसे कि साया, बनेगी अपनी बात और घर जमाई में काम किया है. जिनसे उन्हें घर-घर में पहचान मिली. फिर उन्होंने एक कदम आगे बढ़ाते हुए फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाई. एक्टर ने साल 1997 में आई इंग्लिश फिल्म ‘इन्फर्नो’ से डेब्यू किया. इसी के साथ उन्होंने कन्नड़, हिंदी, तमिल और कई अन्य भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि इतना नाम कमाने के बाद भी माधवन ने फिल्मों में छोटा या सह कलाकार का रोल निभाने से परहेज नहीं किया.

जानें कैसे मिली ”मैडी” के रूप में पहचान

इसके बाद मणिरत्नम ने अपनी तमिल फिल्म ‘अलईपायुदे’ में ”आर माधवन” को कास्ट किया. जिससे उनकी प्रसिद्ध और बढ़ गई. फिर साल 2001 में उन्होंने तमिल फिल्म ‘मिन्नले’ में काम किया. इन फिल्मों से उन्हें एक रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचान मिली. हालांकि उस समय तो उनकी फिल्म “रहना है तेरे दिल में” बुरी तरह फ्लॉप हुई लेकिन इसी फिल्म ने उन्हें ‘मैडी’ के नाम से मशहूर कर दिया. इसी वजह से आज भी उनके नाम के साथ ‘मैडी’ जोड़ा जाता हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्म ‘थ्री इडियट्स’ में काम किया. जो उनके लिए गेमचेंजर साबित हुई. इस फिल्म में उनके ‘फरहान’ किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया.

इस वजह से लिया था फिल्मों से ब्रेक

इसी के बाद उन्हें (R Madhavan) कई और फिल्में ऑफर हुई, लेकिन वो सभी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. इसलिए एक्टर ने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक ले लिया. ब्रेक के बाद उन्होंने नए तरीके से वापसी की और फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से इंटस्ट्री में धूम मचा दी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘इरुधी सुत्रु’ में काम किया, जिस फिल्म को हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला है.

इस तरह किया खुद को चैलेंज

हालांकि फिल्मों के साथ उन्होंने बदलते वक्त और नई तकनीक को देखते हुए वेबसिरीज में भी अपना हाथ आजमाया है. साल 2018 में उन्होंने पहली बार वेबसिरीज ”ब्रीथ” (Breathe) से ओटीटी पर डेब्यू किया था. इसके अलावा 50 साल की उम्र में उन्होंने खुद को नया चैलेंज देते हुए फिल्मों को डाइरेक्ट, प्रोडयूस और लिखने का जिम्मा भी ले लिया. बीते साल इसरो वैज्ञानिक डॉक्टर ‘एस नांबी नारायण’ के संघर्षों और उपलब्धियों पर बनी फिल्म ‘रॉकेट्री’ रिलीज हुई, जिसमें उन्होंने एक्टर की मुख्य भूमिका तो निभाई ही. साथ ही वह फिल्म के लेखक, सह-निर्माता औ सह-निर्देशक भी रहे.

गौरतलब है कि जब भी एक्टर ”आर माधवन” (R Madhavan) का नाम आता है तो लोगों के मन में उनके लिए एक ऐसे शख्स की छवी आती है, जो सुपरस्टार तो हैं लेकिन स्टारडम की उलझनों से कोसो दूर हैं और ये ही बात उनके फैंस को खूब पसंद आती है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...