हिना खान टीवी की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. इसके साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हिना खान अपने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करती हैं वह बी टाउन में अगले दिन खबर बन जाती है. हना खान अपने सोशल मीडिया के जरिए भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. आए दिन नए-नए पोस्ट सेयर करती रहती हैं.

हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिय पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि कई साल पहले 6 साल हम्म नहीं 7 साल पहले लोग मुझे सालों तक अच्छे से व्यवहार नहीं किए थें. मैं इस बात को सोच कर हमेशा परेशान रहती थी कि आखिर मुझमें क्या कमी है कि ऐसा मेरे साथ हो रहा है. आज इस कोटेशन ने मुझे किसी की याद दिला दी. मैं हमेशा सोच में डूबी रहती थी कि क्या मैं इतनी बुरी हूं कि लोग मुझे पसंद नहीं करते हैं क्या कमी है मुझमें.

ये भी पढ़ें- सीरियल”प्यार की लुका छुपी ” की अदाकारा शीतल मौलिक ने क्यों

मैं यह सोच कर टूट जाया करती थीं. मुझे समझ नहीं आता मेरे साथ यह सब क्या हो रहा है. लेकिन कुछ घाव ऐसे  भी होते हैं जो शायद कभी नहीं भरते हैं. मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था.

आगे हिना खान ने लिखा कि कोई नहीं मुझे करमा पर यकिन है. लोगों को लगता है कि वह सालों तक बुरा करते आएंगे और हम उन्हें बर्दाश्त करते रहेंगे.

ये भी पढ़ें- जब अभिनेता राहुल शर्मा सीरियल”प्यार की लुका छुपी” के सेट पर बने स्टंट

हालांकि इस पोसेट में यह खुलासा नहीं हुआ है कि हिना खान किसे टारगेट कर रही हैं. उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है.

 

View this post on Instagram

 

Jusstttttt

A post shared by HK (@realhinakhan) on

ये भी पढ़ें- रित्विक धनजानी और निया शर्मा दिखे नए अवतार में, जानें क्या है मामला

खैर सालों पहले ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेट पर हिना खान कि नोकझोंक करण मेहरा और शो के प्रॉड्यूसर राजन शाही के साथ हमेशा रहता था. कयास लगाया जा रहा है कि हिना अपने पोस्ट के जरिए इन्हीं दोनों में से किसी एक को टारगेट करने की कोशिश की हैं.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...