रचनात्मकता को पैसे के बल पर कमतर नहीं किया जा सकता, इस बात को एक बार फिर तेलुगु फिल्म ने साबित कर दिखाया है.12 जनवरी, शुक्रवार के दिन टिप्स कंपनी की कैटरीना कैफ,विजय सेतुपति व संजय कपूर के अभिनय से सजी 60 करोड़ की लागत वाली फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के साथ ही दक्षिण भारत की 3 फिल्में प्रदर्शित हुईं. जिस में से क्लीरंजन निर्मित व प्रशांत वर्मा निर्देशित तथा तेजा सज्जा के अभिनय से सजी मैथोलौजिकल सुपर हीरो वाली फिल्म ‘हनु मान’ है.
दूसरी तेलुगु फिल्म ‘गुंटूर कारम’ है. इस फिल्म के साथ दक्षिण के अभिनेता मोहन बाबू ने निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ 12 साल बाद जोड़ी बनाई है. तीसरी फिल्म रजनीकांत के दामाद धनुष की तमिल फिल्म ‘‘कैप्टन मिलर’’ प्रदर्शित हुई है. तेलुगु और हिंदी दोनों भाषाओं में बनी फिल्म ‘हनु मान’ ने हिंदी भाषी क्षेत्रों में कैटरीना कैफ की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ और दक्षिण भारत में ‘गंटूर कारम’ के साथ ही ‘कैप्टन मिलर’ को बौक्सऔफिस पर धूल चटा दी.
फिल्म हनु मान’ की लागत कमाई
फिल्मकार प्रशांत वर्मा की मैथोलौजिकल सुपर हीरो फिल्म ‘हनु मान’ की मूल लागत महज 8 करोड़ रुपए है लेकिन फिल्म बनने के बाद निर्माता और निर्देशक दोनों को एहसास हुआ कि यदि वह कुछ पैसे वीएफएक्स व सीजेआई पर खर्च कर दें,तो यह फिल्म ज्यादा बेहतर हो जाएगी. तब ‘हनु मान’ के वीएफएक्स पर 9 करोड़ रूपए खर्च किए गए. 3 करोड़ रूपए प्रचार पर खर्च किए गए. इस तरह जब फिल्म ‘हनु मान’ सिनेमाघरों में पहुंची,तो इस की कुल लागत 20 करोड़ रुपए पहुंच चुकी थी.