रेप केस में दोषी डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिल्में बनाने का भी शौक है. उन्होंने अकुल 5 फिल्में बनाई है. इन फिल्मों की कमाई को लेकर हमेशा अलग-अलग आंकड़े जारी किए गए है.

गुरमीत राम रहीम सिंह ने साल 2015 में फिल्म ‘एमएसजी: द मैसेंजर आफ गौड’ से बौलीवुड में एंट्री की थी. अपनी पहली फिल्म में वह खतरनाक स्टंट करते नजर आए थे. लेकिन फिल्म बाक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लेकिन राम रहीम ने ये दावा किया था कि उनकी फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राम रहीम ने अपनी फिल्मों की अच्छी कमाई बताने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था.

फरवरी 2015 में राम रहीम ने अपनी पहली फिल्म ‘एमएसजी द मैसेंजर आफ गौड’ रिलीज की थी. इसके बारे में राम रहीम की ओर से दावा किया कि फिल्म ने 100 करोड़ रूपए से ऊपर का कलेक्शन किया था, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘फिल्म ने सिर्फ 16.65 करोड़ रूपए का ही बिजनेस किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘जब राम रहीम ने देखा की उनकी फिल्म नहीं चल रही तो उन्होंने एक साथ पूरे थिएटर की टिकेट्स खरीद लिए.’

पहली फिल्म के 7 महीने बाद राम रहीम ने दूसरी फिल्म ‘एमएसजी 2 : द मैसेंजर’ रिलीज की. राम रहीम के डेरा सच्चा सौदा की ओर से दावा किया गया कि फिल्म ने तीसरे सप्ताह तक 275 करोड़ का कारोबार किया है. इसके बाद ट्विटर पर उन्होंने जानकारी दी थी कि फिल्म का कलेक्शन 300 करोड़ रूपए पहुंच गया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि ‘एमएसजी 2 : द मैसेंजर’ ने सिर्फ 17 करोड़ का कलेक्शन किया.

उसके बाद 2016 में उन्होंने फिर अगली फिल्म ‘एमएसजी द वारियर लायन हार्ट’ रिलीज की. इस दौरान राम रहीम की ओर से कहा गया कि फिल्म पंजाब में हाउसफुल है, लेकिन एक अंग्रेजी वेबसाइट में बताया गया था कि फिल्म ने पहले सप्ताह में सिर्फ 5.75 करोड़ रुपए कमाए थे.

इसी साल फरवरी में फिर उनकी फिल्म ‘हिंद का नापाक को जवाब: एमएसजी लायन हार्ट-2’ रिलीज हुई. राम रहीम ने इस फिल्म को पाकिस्तान के खिलाफ हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर बनाया था. इस फिल्म में राम रहीम भारतीय जासूस ‘शेर ए हिंद’ के रोल में दिखे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 12 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि फिल्म के निर्माताओं का कहना था कि फिल्म ने 1 हफ्ते में में 100 करोड़ रुपए कमाए थे.

फिर राम रहीम ने ‘जट्टू इंजीनियर’ नाम से फिल्म रिलीज की. इस फिल्म में वो टीचर के तौर पर नशे के आदी ग्रामीणों में सुधार लाने का काम करते हैं. इस फिल्म के दौरान भी मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म ने 9.83 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन राम रहीम की ओर से दावा किया गया था कि फिल्म ने 4 हफ्ते में 395 करोड़ कमाए थे.

बाबा ने फिल्मों के अलावा म्यूजिक एलबम भी बनाई

राम रहीम अपनी फिल्मों के गाने भी खुद गाते और लिखते हैं, इसके अलावा राम रहीम ने गाने की कई एलबम भी निकाली है. 2014 में हाइवे लव चार्जर नाम की एलबम काफी फेमस हुई थी. इस एलबम में गाना था आइएम द लव चार्जर, जिसे राम रहीम ने खुद गाया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले 3 दिन में ही इस एलबम की 30 लाख कापियां बिक चुकी थी. आपको बता दें कि 2013 में वह लव रब से एलबम के साथ आए और इसे भी उनके भक्तों ने खूब पसंद किया था.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...