बौलीवुड के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ता ही जा रहा है. भारतीयों के साथ साथ विदेशी भी बौलीवुड से जुड़ने के लिए बेताब नजर आते हैं. ऐसे में यदि मूलतः भारतीय मगर विदेश में बसे अप्रवासी भारतीयों की संताने बौलीवुड में करियर बनाने के लिए वापस भारत आ रहे हैं, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है. मसलन सनी लियोनी की पहचान कनाडियन पौर्न स्टार के रूप में होती है, पर मूलतः वह भारतीय ही हैं. इसी तरह हालिया प्रदर्शित फिल्म ‘‘अक्सर 2’’ में बच्चन सिंह का ग्रे किरदार निभाकर चर्चा बटोर रहे अभिनेता मोहित मदान भी मूलतः भारतीय ही हैं. उनका जन्म दिल्ली में हुआ था. मगर जब वह एक वर्ष के थे, तभी अपने माता पिता के साथ न्यूजीलैंड के औकलैंड शहर में जाकर रहने लगे थे. एमबी और सी ए तक की पढ़ाई कर चुके मोहित मदान की शिक्षा दिक्षा भी न्यूजीलैंड में ही हुई. मगर बौलीवुड अभिनेता बनने की चाह के कारण चार वर्ष पहले वह मुंबई आ गए थे. अब तक उनकी दो फिल्में ‘‘लव एक्सचेंज’’ और ‘‘अक्सर 2’’ प्रदर्शित हो चुकी है.

‘‘अक्सर 2’’ के प्रदर्शन के दूसरे दिन उनसे हुई बातचीत इस प्रकार रही.

तो आप महज अभिनेता बनने के लिए न्यूजीलैंड छोड़ मुंबई पहुंच गए?

हमारे लिए तो अपने वतन में वापस आना है. हम लोग मूलतः दिल्ली के रहने वाले हैं. मेरा जन्म दिल्ली में ही हुआ था, मगर बचपन में ही हम अपने माता पिता के साथ न्यूजीलैंड जाकर बस गए थे. तो मेरी शिक्षा दिक्षा न्यूजीलैंड में हुई. चार वर्ष पहले ही मुंबई वापस आया हूं. बचपन से ही मुझे फिल्म देखने का शौक रहा है. मैं बचपन से ऐसी हरकतें करता आया हूं, जिसे देखकर लोग हंसते थे. लोगों को हंसाना मेरी आदत सी बन गयी थी. तो बचपन से ही दिमाग में अभिनय की बात थी. लेकिन मेरे पिता जी की इच्छा थी कि मैं पहले पढ़ाई पूरी करुं इसलिए मैंने चाटर्ड एकाउंटैंसी की पढ़ाई की. उसके बाद फिल्म मेकिंग की पढ़ाई की. यह कहना गलत होगा कि मैं किसी से प्रेरित होकर अभिनय के क्षेत्र में आया हूं. हकीकत यह है कि मैं बचपन से ही अभिनय करना चाहता था.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...