जैसा कि आप जानते हैं, पूरी दुनिया में कुछ न कुछ अजीबोगरीब चीजें होती है. जिससे आप अंजान होते हैं. और अगर आपको वो अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं तो आपको आश्चर्य का ठिकाना नहीं होता. तो चलिए आज आपको एक ऐसी ही अनोखी बिल्ली के बारे में बताते हैं.
दरअसल, यह खबर अमेरिका से है. एक हौस्पिटल में पाल रसेल नाम का शख्स एक अजीबोगरीब बिल्ली को लेकर पंहुचा तो सभी लोग चौंक गए. यह 82 वर्ष का वृद्ध व्यक्ति था. इस बिल्ली की कई सारी तस्वीरों को पेन्सिलवेनिया के पिट्सबर्ग वाइल्ड लाइफ सेंटर की ओर से उनके फेसबुक पेज पर शेयर की गई थीं.
ये भी पढ़ें- अजब गजब: 300 किलो की अमिता
आपको बता दें, इस बिल्ली के शरीर पर करीब दो पौंड से ज्यादा बाल थे. इसलिए उसे अस्पताल में लाया गया था ताकि उसके बाल उसके शरीर से हटाए जा सके और बिल्ली को उस परेशानी से मुक्त किया जा सके. बिल्ली को देखकर इसकी असल हालत का पता साफ चल रहा था, जो की काफी दयनीय थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस तरह की बिल्ली कभी नहीं देखी गई. डौक्टरों द्वारा बिल्ली की खूबसूरती सबके सामने आई और उसको अपने लंबे बालों से भी आजादी मिली.